ETV Bharat / state

कुल्लू तहसीलदार ने डंडा लेकर व्यापारियों को खदेड़ा, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 10:45 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 11:00 PM IST

Action Against Traders In Dhalpur: कुल्लू के ढालपुर में दुकान लगाकर बैठे व्यापारियों के पीछे तहसीलदार कुल्लू डंडा लेकर दौड़ते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि व्यापारियों को ढालपुर मैदान में बैठने के लिए दिवाली तक का समय दिया था, लेकिन व्यापारी अभी भी मैदान में डटे हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Action Against Traders In Dhalpur Maidan
कुल्लू तहसीलदार ने डंडा लेकर दुकानदारों को खदेड़ा

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

कुल्लू: हिमाचल के कुल्लू जिले में ढालपुर की अस्थायी मार्केट में व्यापारियों को कुल्लू तहसीलदार भगाते नजर आए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है. दरअसल, ढालपुर मैदान से जहां इन दिनों व्यापारियों को हटाया जा रहा है. तो वहीं, शुक्रवार को भी जिला प्रशासन की टीम व्यापारियों को हटाने में जुटी रही. इसी बीच तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह भी डंडा लेकर व्यापारियों को मैदान से भगाते हुए नजर आए. इससे पहले तहसीलदार कुल्लू का बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी के साथ दशहरा उत्सव में बहस बाजी का वीडियो जमकर वायरल हुआ था.

दरअसल, शुक्रवार को जारी वीडियो में तहसीलदार कुल्लू व्यापारियों को डंडे से भागते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि ढालपुर मैदान में दशहरा उत्सव में आए व्यापारियों को दिवाली तक का समय दिया गया था, लेकिन कई व्यापारी अभी भी मैदान में डटे हुए हैं. हालांकि कई व्यापारियों ने अपना सामान समेट कर रामपुर के लवी मेले का रूख किया था. उसके बाद भी कुछ दुकानदार ऐसे हैं जो ढालपुर मैदान में बैठे हुए हैं. हालांकि कुल्लू प्रशासन के द्वारा मैदान को चारों तरफ से बंद कर दिया गया है और मैदान में लगी लाइटों को भी काट दिया गया है.

दुकानदारों की सिक्योरिटी को किया जाएगा जब्त: व्यापारियों को हटाने पहुंचे जिला राजस्व अधिकारी गणेश ठाकुर ने बताया कि दशहरा समिति के द्वारा व्यापारियों को एक तय समय दिया गया था. जिसके तहत वह यहां पर दुकान लगा सकते थे, लेकिन उसके बाद भी दुकानदार यहां पर डटे हुए हैं. अब ऐसे दुकानदारों की सिक्योरिटी को जब्त किया जाएगा और अगले साल दशहरा उत्सव में उन्हें दुकान नहीं लगाने दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: नशा तस्करों पर एंटी नारकोटिक्स की कार्रवाई, पद्धर में चरस की बड़ी खेप के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

Last Updated : Nov 17, 2023, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.