ETV Bharat / state

टैक्सी ऑपरेटरों की मांग: GPS सिस्टम लगाने वाली कंपनियां भागी, गाड़ियों से हटाया जाए

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 12:12 PM IST

कुल्लू में टैक्सी ऑपरेटर यूनियन की बैठक हुई. इस दौरान कांग्रेस सरकार से टैक्सियों में लगे जीपीएस सिस्टम को हटाने की मांग की गई. टैक्सी संचालकों की मांग है कि जीपीएस सिस्टम लगाने वाली अधिकांश कंपनियां भाग गई है. (Kullu taxi operators demand removal of GPS system)

टैक्सी ऑपरेटरों की मांग
टैक्सी ऑपरेटरों की मांग

कुल्लू: कांग्रेस की नई सरकार आते ही अब टैक्सियों में लगे जीपीएस सिस्टम को हटाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. टैक्सी ऑपरेटरों की मानें तो जीपीएस सिस्टम लगाने वाली कंपनियां प्रदेश से भाग चुकी है. सिर्फ एक कंपनी ही यह काम कर रही और उसके दाम बहुत ज्यादा है. इसका कोई फायदा भी टैक्सी संचालकों को नहीं मिल रहा है. (Kullu taxi operators demand removal of GPS system)

कुल्लू में हुई बैठक: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में सोमवार को कुल्लू टैक्सी ऑपरेटर यूनियन की बैठक हुई. जीपीएस सिस्टम ना होने के चलते टैक्सी के कागजात पूरे नहीं हो पा रहे हैं ,जिसका नुकसान टैक्सी ऑपरेटरों को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में कांग्रेस सरकार से मांग है कि जल्द टैक्सियों में लगे हुए जीपीएस सिस्टम को रद्द करें. उन्होंने कहा कि जीपीएस सिस्टम लगाने वाली कई कंपनियां प्रदेश से भाग चुकी हैं. केवल एक कंपनी सिस्टम लगा रही और उसके दाम काफी ज्यादा है. (Taxi Operator Union meeting in Kullu)

किसी सरकार ने बात नहीं मानी: वहीं, कविंद्र ठाकुर ने कहा कि टैक्सी ऑपरेटर पहले भी प्रदेश सरकार से टैक्सी के परमिट को बढ़ाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन किसी भी सरकार ने उनकी मांग पूरी नहीं की. कविंद्र ठाकुर का कहना है कि परमिट की अवधि को 10 से 15 साल तक किया जाना चाहिए, ताकि टैक्सी ऑपरेटर को इसका लाभ मिल सके. (Demand to extend permit period)

ये भी पढ़ें : हिमाचल की सड़कों पर बढ़ रहा गाड़ियों का बोझ, 40 हजार किलोमीटर सड़कों पर 19 लाख से अधिक वाहन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.