ETV Bharat / state

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूकता जरूरी, कुल्लू पुलिस वीडियो के माध्यम से लोगों से कर रही ये अपील

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 7:19 PM IST

KULLU
फोटो

ऑनलाइन ठगी के मामलों को रोकने के लिए कुल्लू पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है जिसके तहत लोगों को वीडियो के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है. कुल्लू साइबर सेल बेहतरीन कार्य कर रहा है. अब तक साइबर क्राइम के 40 बड़े मामलों को सुलझाया गया है.

कुल्लू: देश भर से हो रही ऑनलाइन ठगी के मामलों को रोकने के लिए अब कुल्लू पुलिस सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है. कुल्लू पुलिस ने एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर जारी किया है. जिसमें ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के बारे में जानकारी दी गई है ताकि लोग ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों से बच सकें. कुल्लू जिले में पुलिस द्वारा साइबर सेल के पर्यवेक्षण में ऑनलाइन ठगी के मामलों की जांच के लिए दो स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई गई है. साइबर सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील सांख्यान के नेतृत्व में टीम ने 85 लाख के सबसे बड़े फ्रॉड मामले में चार लोगों को गुजरात, राजस्थान से गिरफ्तार किया है.

हैकर्स को किया जा रहा कंट्रोल

साइबर सेल ने अभी तक 200 से अधिक गुम हुए मोबाइल फोन भी रिकवर किए हैं. वहीं, हैकर्स के कंट्रोल से 200 से ज्यादा हैक फेसबुक आईडी और 50 से ज्यादा व्हाट्सएप अकाउंट को रिकवर किया है. 550 से ज्यादा फेसबुक व इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद करवाया है और 100 से ज्यादा सिमकार्ड भी बंद करवाए हैं.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने दी जानकारी

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है. कुल्लू साइबर सेल बेहतरीन कार्य कर रहा है और अब लोगों को जागरूक करने के लिए 'साइबर क्राइम बचाव जागरूकता' वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की मुहिम चलाई गई है.

वीडियो

साइबर सेल कुल्लू कर रहा बेहतरीन कार्य

गौर रहे कि कुल्लू साइबर सेल मर्डर, किडनैपिंग, चोरी, सेंधमारी व धोखाधड़ी के मामलों में आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. सेल ने ड्रग्स के मामलों के 22 अफ्रीकन नागरिकों को भी दिल्ली से गिरफ्तार किया है. 2019 से लेकर अभी तक 85 लाख की धनराशि रिकवर करने के अलावा 40 ऐसे बड़े मामलों को सुलझाया है. इनमें बंगाल, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, सहित कई बाहरी राज्यों से आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी की राशि को रिकवर कर शिकायतकर्ताओं को वापस भी किया है.

ठगों ने फेसबुक के जरिए व्यपारी से की थी 85 लाख की ठगी

मामला साल 2019 के नवंबर का है जब साइबर ठगों ने कुल्लू जिले के एक व्यापारी से 85 लाख की ठगी की थी. एक महिला ने खुद को विदेशी बताकर फेसबुक के जरिये व्यापारी से दोस्ती की. इसके बाद महिला की तरफ से साथ मिलकर व्यापार करने की पेशकश की गई. महिला की तरफ से बताया गया कि वो एक विशेष तरह का पेट्रोलियम पदार्थ की खरीद करना चाहती है, लेकिन भारत में कोई विदेश इसे सीधे नहीं खरीद सकता है. इसके लिए उसे एक मध्यस्थ की जरूरत है और वो उस व्यापारी के साथ मिलकर ये बिजनेस करना चाहती है.

इस तरह ठगों तक पहुंची थी पुलिस

व्यापारी को जब तक ठगों की कारस्तानी का पता चला तब तक उसकी जीवनभर की पूंजी 85 लाख रुपये ठगों के खाते में पहुंच गए थे. जिसके बाद व्यापारी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया और कुल्लू पुलिस ने भी इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की. जांच के दौरान इस साइबर अपराध के तार मुंबई से जुड़े तो पुलिस ने मुंबई जाकर इस मामले की छानबीन शुरू की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद तफ्तीश राजस्थान पहुंची जहां पुलिस की एक और टीम ने इस मामले से जुड़े 3 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस दौरान 7 लाख कैश भी बरामद किया.

गिफ्ट पार्सल के नाम पर महिला से 25 लाख की ठगी

वहीं, साल 2020 के जनवरी माह में कुल्लू के शालंग की एक महिला से ठगों ने फेसबुक के जरिए 25 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था. महिला की दोस्ती फेसबुक के जरिए अल्बर्ट जॉनसन नाम के शख्स से हुई थी. एक दिन ठग ने महिला को गिफ्ट भेजने की बात कही. इसके तीन दिन बाद महिला को मुंबई से फोन आया कि पार्सल के लिए महिला को फीस के तौर पर 65950 रुपये मांगे गए, और महिला ने फैसे ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए.

इसके बाद महिला को फोन आता है कि गिफ्ट पार्सल को एयरपोर्ट पर स्कैन किया गया है, जिसमें सोने चांदी के कई आभूषण और 80 हजार पाउंड हैं. इस गिफ्ट पार्सल को लेने के लिए महिला से 3 लाख रुपये इनकम टैक्स के रूप में मांगे गए. महिला ने रिश्तेदारों से ऊधार लेकर 3 लाख रुपये ठगों के बताए अकाउंट नंबर में जमा करवा दिए. महिला को जब तक खुद के साथ ठगी का एहसास हुआ तब तक महिला ने ठगों के बताए हुए बैंक खातों में 25 लाख रुपये भेज चुकी थी.

इस तरह पुलिस ने ठगों को किया गिरफ्तार

जांच के दौरान मामले के तार गोरखपुर से जुड़े. पुलिस की एक टीम गोरखपुर पहुंची जहां इस 25 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से ठगी के लिए इस्तेमाल किए गए एटीएम कार्ड, पास बुक, चेक बुक, स्टैंप पैड आदि बरामद किए गए. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि शातिर ठगों ने महिला से 25 लाख रुपये की ठगी के लिए अलग-अलग 10 अकाउंट का इस्तेमाल किया. ये तीनों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

ये भी पढ़ें- फोरलेन का काम फिर बना सरदर्द, कालका-शिमला एनएच-5 पहाड़ी दरकने से यातायात बाधित

Last Updated :Jun 18, 2021, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.