ETV Bharat / state

Kullu News: तेगु बेहड़ में शेड में लगी आग, आटा चक्की, आरा मशीन और लकड़ी जलकर राख, करीब 10 लाख रुपये का नुकसान

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 5:32 PM IST

Kullu News
आग बुझाते अग्निशमन विभाग के कर्मचारी.

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक शेड में आग लग गई. आग लगने से शेड के भीतर रखी आटा चक्की, आरा मशीन, लकड़ी जलकर राख हो गई. घटना में प्रभावित परिवार को करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. पढे़ं पूरी खबर... (Fire incident in Kullu district)

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते तेगु बेहड़ में एक शेड में आग लग गई. वहीं, शेड के भीतर रखी आटा चक्की, आरा मशीन, लकड़ी जलकर राख हो गई. घटना में प्रभावित परिवार को 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम के मौके पर पहुंची और पुलिस के द्वारा भी आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना मिली कि यहां पर एक शेड में आग लग गई है. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के प्रयासों से आग पर काबू पाया गया. वहीं, जांच के दौरान पाया गया कि शेड के भीतर एक आटा चक्की, आरा मशीन, लकड़ी रखी हुई थी जो आग के कारण नष्ट हो गई. जिसके चलते प्रभावित नाथूराम को 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Kullu News
आग बुझाते अग्निशमन विभाग के कर्मचारी.

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. अग्निशमन विभाग के प्रभारी ठाकर दास ने बताया कि यहां पर आग पर काबू पा लिया गया है और आग से 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हुई है. इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है और यह रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी. वहीं, आग किन कारणों से लगी. इसके बारे में कुल्लू पुलिस की टीम जांच में जुट गई है.

Kullu News
गड़सा नाले में गिरी कार को अग्निशमन विभाग ने निकाला

गड़सा नाले में गिरी कार को अग्निशमन विभाग ने निकाला: वहीं, जिला कुल्लू के गड़सा नाले में भी अग्निशमन विभाग की टीम ने एक गिरी हुई मारुति कार को बाहर निकाला है. अग्निशमन विभाग के अधिकारी ठाकर दास ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि यहां पर नाले में एक मारुति कार गिरी हुई है और लोगों को शक है कि इसके भीतर कोई व्यक्ति फंसा हुआ हो सकता है. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने कार को पानी से बाहर निकाला, लेकिन कार के भीतर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. ऐसे में इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि बीते दिनों घाटी में जो बादल फटा था. उसी में यह कार बहकर आई हो. इस बारे भुंतर पुलिस को सूचित कर दिया गया और अब भुंतर पुलिस की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Chamba Car Accident: चंबा होली मार्ग पर रावी नदी में गिरी बोलेरो, कार समेत दो सवार लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.