ETV Bharat / state

मणिकर्ण घाटी में प्रशासन ने सील किए 7 होटल, ये नियम पूरे नहीं करने पर दिया कार्रवाई को अंजाम

author img

By

Published : Feb 3, 2019, 12:33 PM IST

हाईकोर्ट के आदेश पर मणिकर्ण घाटी के जरी, सुमारोपा और कसोल में होटल्स सील किए गए हैं.

फाइल फोटो

कुल्लू: जिला प्रशासन कुल्लू ने मणिकर्ण घाटी के सात होटल सील कर दिए हैं. होटल के कागजात पूरे न होने पर ये कार्रवाई अमल में लाई गई. इससे पहले जिला प्रशासन 10 होटल मालिकों को 15 दिन पहले कागजात पूरे करने का नोटिस जारी कर चुका था.

बता दें कि ये कार्रवाई एसडीएम की अध्यक्षता में गई टीम ने की है. जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर मणिकर्ण के जरी, सुमारोपा व कसोल के क्षेत्रों में कुछ दिन पहले प्रशासन की टीम ने दबिश दी थी. प्रशासन ने होटल्स के कागजात पूरे या पंजीकरण और अन्य नियम पूरा न करने को लेकर नोटिस जारी किए थे.

शनिवार को एसडीएम कुल्लू की अध्यक्षता में गई टीम ने लगभग10 होटलों में दबिश देकर उनके कागजात की जांच की. इस दौरान तीन होटलों की कागजी कार्रवाई व नियमों को पूरा किया हुआ पाया, लेकिन सात होटल कागजात नहीं दिखा पाए. कागजात पूरा न होने पर जरी में तीन, सुमारोपा में तीन और एक मतयोड़ा में होटल को सील किया गया है.

होटल सील
फाइल फोटो

बता दें हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही इस कार्रवाई का ये तीसरा चरण है. पहले दो चरणों में हुई कार्रवाई में कई होटलों पर प्रशासन ने शिकंजा कसा और उनको सील किया गया था.

भुंतर तहसीलदार दीक्षांत ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 होटलों को पहले नोटिस जारी किए गए थे. जिसके बाद शनिवार को मौके पर जाकर होटलों के कागजात की जांच की गई थी. जिसमें तीन होटलों ने नियम पूरे कर लिए थे, जबिक सात होटलों को पुलिस की निगरानी में सील कर दिया है.

प्रशासन ने मणिकर्ण घाटी में सील किए 7 होटल
कागजात पूरे न होने पर की कार्रवाई
कुल्लू

प्रशासन ने कुल्लू जिला में सात होटलों को सील कर दिया है। कागजात पूरे न कर पाने के कारण यह कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई एसडीएम की अध्यक्षता में गई टीम ने की है। जिला प्रशासन ने 15 दिन पहले 10 होटल मालिकों को नोटिस जारी कर कागजात पूरे करने को कहा था।

जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर मणिकर्ण के जरी, सुमारोपा व कसोल आदि क्षेत्रों में कुछ दिन पहले प्रशासन की टीम ने दबिश देकर होटलों कागजात पूरे या पंजीकरण और अन्य नियम पूरा न करने को लेकर नोटिस जारी किए थे। इसके बाद शनिवार को एसडीएम कुल्लू की अध्यक्षता में गई टीम ने लगभग 10 होटलों में दबिश देकर उनके कागजात की जांच की। इस दौरान तीन होटलों की कागजी कार्रवाई व नियमों को पूरा किया हुआ पाया, लेकिन सात होटल जिसमें जरी में तीन, सुमारोपा में तीन और एक मतयोड़ा में सील कर दिया गया है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद पुन: होटल व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है।

हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही इस कार्रवाई का यह तीसरा चरण है। पहले दो चरणों में हुई कार्रवाई में कई होटलों पर प्रशासन ने शिकंजा कसा और उनको सील किया गया था।

उधर, तहसीलदार भुंतर दीक्षांत ठाकुर ने बताया कि 10 होटलों को पहले नोटिस जारी किए गए थे। शनिवार को मौके पर जाकर होटलों के कागजात की जांच की गई थी तथा उसमें तीन होटलों ने नियम पूरे कर लिए थे, जबिक सात होटलों को पुलिस की निगरानी में सील कर दिया है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.