ETV Bharat / state

कुल्लू के NH-305 पर दर्दनाक हादसा, खाई में जीप गिरने से 2 व्यक्ति की मौत

author img

By

Published : Nov 14, 2019, 10:20 AM IST

कुल्लू जिला के एनएच-305 के जलोड़ा के पास बुधवार को देर शाम एक मालवाहक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जीप सड़क से लगभग 300 मीटर गहरी खाई गिरने से हादसा हुआ. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है.

कुल्लू के NH-305 पर दर्दनाक हादसा, खाई में जीप गिरने से 2 व्यक्ति की मौत

कुल्लू: जिला कुल्लू के औट-आनी-सैंज एनएच-305 के जलोड़ा के पास बुधवार को देर शाम एक मालवाहक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जीप सड़क से लगभग 300 मीटर गहरी खाई गिरने से हादसा हुआ. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार जीप राशन व अन्य सामान लेकर आनी से बंजार की तरफ आ रही थी. इस दौरान जैसे ही जीप सोझा और घियागी के बीच जलोड़ा नामक स्थान पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी बंजार पुलिस को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए रवाना हुई.

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सड़क तक पहुंचाया और 108 एंबुलेंस से बंजार अस्पताल पहुंचाया, लेकिन घायल जगदीश ठाकुर (24) पुत्र भूप सिंह निवासी गांव बग्गी तुंगल डाकघर शिल्ली तहसील कोटली जिला मंडी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में मतदान केन्द्रों की सूची अंतिम रूप से प्रकाशित, लिस्ट में जुड़े 8 नए बूथ

थाना प्रभारी बंजार नरेश चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बाद मनाली में बढ़ी पर्यटकों की आमद, पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे

Intro:सड़क से नीचे लुढ़की जीप, 2 की मौतBody:


जिला कुल्लू के औट-आनी-सैंज एनएच-305 के जलोड़ा के पास बुधवार को देर शाम एक मालवाहक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जीप सड़क से लगभग 300 मीटर गहरी खाई गिरने से हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार जीप राशन व अन्य सामान लेकर आनी से बंजार की तरफ आ रही थी। इस दौरान जैसे ही जीप सोझा और घियागी के बीच जलोड़ा नामक स्थान पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी बंजार पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए रवाना हुई। पुलिस ने सबसे पहले राहत कार्य शुरू किया और लोगों की मदद से घायल को सड़क तक पहुंचाया और 108 एंबुलेंस से बंजार अस्पताल पहुंचाया। लेकिन घायल जगदीश ठाकुर (24) पुत्र भूप सिंह निवासी गांव बग्गी तुंगल डाकघर शिल्ली तहसील कोटली जिला मंडी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। Conclusion:थाना प्रभारी बंजार नरेश चंद शर्मा का कहना है कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.