ETV Bharat / state

Kullu News: पर्यटन नगरी मनाली में अब तैयार होगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस अड्डा, यात्रियों को मिलेगी वोल्वो, डीलक्स और अन्य बसों की सुविधा

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 4:45 PM IST

international level bus stand in manali
पर्यटन नगरी मनाली में अब तैयार होगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस अड्डा

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस अड्डा तैयार किया जा रहा है. बस अड्डे के निर्माण कार्य पर 28 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी और यहां पर सैलानियों की सुविधा के लिए ATM, रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया सहित अन्य कई साधन मौजूद होंगे. पढ़ें पूरी खबर... (international level bus stand in manali).

एचआरटीसी कुल्लू और मंडी के मंडलीय प्रबंधक डीके नारंग

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में जहां हर साल देश विदेश से लाखों सैलानी घूमने के लिए आते हैं तो वहीं, अब सैलानियों की सुविधा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस अड्डा भी तैयार किया जा रहा है. मनाली में इस बस अड्डे का निर्माण कार्य अब शुरू कर दिया गया है और आने वाले 3 सालों के भीतर इसे पूरा करने का भी लक्ष्य रखा गया है. हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के बस अड्डे के निर्माण कार्य पर 28 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी और यहां पर सैलानियों की सुविधा के लिए ATM, रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया सहित अन्य कई साधन मौजूद होंगे.

पर्यटन नगरी मनाली में अंतरराष्ट्रीय स्तर का जो बस अड्डा बनाया जा रहा है. उसका मॉडल IIT रुड़की के द्वारा तैयार किया गया है. यह बस अड्डा करीब 2 हेक्टेयर भूमि पर बनाया जाएगा और साढ़े 3 मंजिल का विशाल भवन भी इसमें तैयार किया जाएगा. हिमाचल पथ परिवहन निगम के द्वारा इसके टेंडर कर दिए गए हैं और बीएसएनएल के निर्माण एजेंसी के द्वारा इसका कार्य किया जा रहा है. ऐसे में अब आने वाले सालों में पर्यटकों को एक ही बस अड्डा में वोल्वो बस, डीलक्स बस, बाहरी राज्यों की ओर जाने वाली निगम की बस सेवाओं की सुविधा मिल सकेगी.

हिमाचल पथ परिवहन निगम से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस बस अड्डा में एक कैफेटेरिया, एटीएम, वेटिंग रूम ,मेडिकल स्टोर, फूड कॉर्नर, आधुनिक शौचालय सहित रेस्टोरेंट की सुविधा प्रदान की जाएगी. ऐसे में यहां पर बसों का इंतजार करने वाले यात्रियों को सुविधाओं के लिए अड्डे से बाहर का रुख नहीं करना होगा. इसके अलावा एक चार्जिंग स्टेशन भी यहां स्थापित किया जाएगा और बसों की मरम्मत के लिए मिनी वर्कशॉप की भी व्यवस्था होगी.

गौर रहे कि पर्यटन नगरी मनाली में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बस अड्डे के निर्माण की बात करीब 12 सालों से कहीं जा रही थी और 12 सालों से कागजों में ही यह प्रक्रिया चल रही थी. पूर्व में रही बीजेपी सरकार के द्वारा कैबिनेट में इस बस अड्डे के निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई थी. वही एफसीए की अनुमति ना मिलने के चलते भी इस बस अड्डा के निर्माण कार्य में काफी देरी हुई. इसके अलावा इस बस अड्डा के निर्माण कार्य में एनजीटी के द्वारा जारी नियमों की भी विशेष रूप से पालना की जा रही है.

मनाली के कारोबारी जसवंत ठाकुर, रमेश ठाकुर, मोहन सिंह का कहना है कि मनाली में इस तरह के बस अड्डे की काफी जरूरत है. वहीं सरकार को भी चाहिए कि जहां पर इस तरह के विकास कार्य की जरूरत है. वहां पर एफसीए सहित अन्य मंजूरी के लिए विशेष प्रावधान किए जाने चाहिए. ताकि इन मंजूरी के चलते कोई भी विकास कार्य लेट ना हो सके, क्योंकि विकास कार्यों के लेट होने के चलते अब उसे पर खर्च होने वाली राशि में भी बढ़ोतरी हो रही है.

एचआरटीसी कुल्लू और मंडी के मंडलीय प्रबंधक डीके नारंग का कहना है कि मनाली में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बस अड्डे का निर्माण कार्य के पहले चरण को शुरू कर दिया गया है. यहां पर इस बस अड्डा में कई आधुनिक तकनीक से लैस सुविधा पर्यटकों को मिलेगी. वोल्वो बसों का संचालन भी यही से किया जाएगा और अन्य बसें भी इसी बस अड्डे से बाहरी राज्यों की ओर रवाना होगी. उम्मीद है कि जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा होकर इस यात्रियों को समर्पित किया जा सके.

ये भी पढ़ें- Himachal Apple: हिमाचल में पहली बार ओपन मार्केट से सेब खरीद रही अडानी कंपनी, खाली सीए स्टोर भरने के लिए लिया फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.