ETV Bharat / state

कुल्लू देव सदन की बैठक में शामिल होंंगे बागवानी मंत्री, सेब बागवानों को दी बड़ी खुशखबरी

author img

By

Published : Jun 11, 2023, 7:52 AM IST

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी कुल्लू जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज बागवानी मंत्री कुल्लू के देवसदन की बैठक में भी हिस्सा लेंगे. इस दौरान मंत्री ने बताया की इस बार बागवान मंडियों में किलों के हिसाब से अपने सेब बेच सकेंगे. बागवानों को उन्नत किस्म के बीच मुहैया करवाने पर भी बागवानी मंत्री ने विशेष बल दिया.

Horticulture Minister Jagat Singh Negi meeting in Dev Sadan in Kullu.
कुल्लू देव सदन की बैठक में आज हिस्सा लेंगे बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी कुल्लू जिले के दो दिवसीय दौरे पर मौजूद हैं. भुंतर में दी लोअर कुल्लू किसान बागवान संगठन ने बागवानी मंत्री का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है कि इस बार बागवान अपने सेब प्रति किलो के हिसाब से मंडियों में बेच सकेंगे. उन्होंने कहा कि पालमपुर व चायल में टिशु कल्चर के माध्यम से सेब के पौधे तैयार किए जा रहे हैं और अब सिद्धपुर में भी टिशू कल्चर से सेब के पौधे तैयार किए जाएंगे, ताकि जल्द से जल्द बागवानों को उच्च गुणवत्ता वाले पौधे दिए जा सके.

बागवानी मंत्री ने कहा कि, बागवान विभाग द्वारा ऊंचाई के हिसाब से सेब की विभिन्न किस्मों को लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा, ताकि वह निर्धारित मापदंडों के तहत सेब के बगीचे लगाकर अच्छी आजीविका कमा सकें. वहीं, आज बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी कुल्लू जिले में आयोजित देवसदन की बैठक में शामिल होंगे.

कीटनाशकों व अन्य दवाइयों की दुकानें फिर से शुरू: अपने कुल्लू दौरे के दौरान बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंडी जिले के जडोल में एचपीएमसी के जूस सयंत्र, टकोली में मार्केट यार्ड और बंदरोल में मार्केट यार्ड का जायजा लिया. वहीं, इस दौरान सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार सदा ही बागवानों और किसानों की हितैषी रही है. सरकार ने कीटनाशकों और अन्य दवाइयों की दुकानें जो पूर्व सरकार ने बंद कर दी थी, उन्हें फिर से शुरू किया है. जिससे बागवानों और किसानों को फायदा पहुंच रहा है. सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि ब्यास और पार्वती नदियों के संगम स्थल को लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में शमशी से भुंतर और जिया तक नदी के दोनों किनारों की ओर से पूरी तरह से डेवलप किया जाएगा. इस कार्य के लिए लाडा से 30 लाख रुपए की राशि भी मंजूर हो गई है.

'भांग की खेती पर किया जा रहा विचार': सीपीएस सुंदर ठाकुर ने कहा कि, भांग की खेती को कानूनी दायरे में लाने के लिए प्रदेश सरकार ने कमेटी गठित की है, जो प्रदेश में भांग की खेती करने को लेकर सभी तरह की जानकारी और सुझाव सरकार को देगी. इस कमेटी द्वारा विभिन्न हित धारकों से चर्चा करने के बाद उनकी राय ली जाएगी. भांग की खेती को कानूनी मान्यता मिलने से जहां प्रदेश के किसानों बागवानो की आर्थिकी सुदृढ़ होगी वही इससे बनने वाले अनेक प्रकार के उत्पादों व दवा के निर्माण में भी इनका उपयोग होगा. इस दौरान दी लोअर कुल्लू किसान एवं बागवान संगठन के अध्यक्ष करतार सिंह गुलेरिया ने बागवानों की विभिन्न समस्याओं से बागवानी मंत्री को अवगत करवाया और उन्हें अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सुक्खू ने फ्री हो चुकी बिजली परियोजनाओं में हिमाचल को मिलने वाली बिजली का हिस्सा बढ़ाने का केंद्र से किया आग्रह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.