ETV Bharat / state

Happy Holi 2023: ढालपुर में DJ की धुन पर युवाओं ने मचाया धमाल

author img

By

Published : Mar 8, 2023, 5:45 PM IST

बुधवार को कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में होली उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर भगवान कृष्ण की बाल रूपी मूर्ति को ढालपुर मैदान लाया गया और ढोल नगाड़ों की थाप पर इस शोभा यात्रा का मैदान में स्वागत किया गया. वहीं, समिति के द्वारा युवाओं के लिए DJ की भी व्यवस्था की गई. जिसमें सैकड़ों युवाओं ने डीजे की धुन पर नाच कर खूब मनोरंजन भी किया.

Happy Holi 2023
ढालपुर में डीजे की धुन पर युवाओं ने मचाया धमाल

ढालपुर में DJ की धुन पर युवाओं ने मचाया धमाल.

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में बुधवार को भी होली उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. कृष्णा उमंग समिति के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें देवता घटोत्कच भी अपने हरियानों के साथ उपस्थित हुए. वहीं, भगवान कृष्ण की बाल रूपी मूर्ति के यहां पर श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और DJ की धुन पर युवाओं ने होली के अवसर पर खूब मस्ती की.

इस अवसर पर भगवान कृष्ण की बाल रूपी मूर्ति को ढालपुर मैदान लाया गया और ढोल नगाड़ों की थाप पर इस शोभा यात्रा का मैदान में स्वागत किया गया. वहीं, समिति के द्वारा युवाओं के लिए DJ की भी व्यवस्था की गई. जिसमें सैकड़ों युवाओं ने डीजे की धुन पर नाच कर खूब मनोरंजन भी किया. इस शोभा यात्रा में भगवान कृष्ण की पालकी के साथ बहन योगमाया माता और कामधेनू गौ माता की पालकी रही.

Happy Holi 2023
ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में नाचते युवा.

कृष्णा उमंग समिति के अध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि हर साल यहां पर इस तरह की होली का आयोजन किया जाता है जिसमें स्थानीय लोग भी अपनी अहम भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि देवता घटोत्कच को भी हर बार होली उत्सव में आमंत्रित किया जाता है और वह भी यहां पर श्रद्धालुओं का अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं. ललित कुमार ने बताया कि युवाओं के लिए भी यहां पर डीजे की व्यवस्था की गई थी और होली के गीतों पर युवाओं ने खूब धमाल मचाया. इस उत्सव के आयोजन में स्थानीय लोगों ने भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है.

Happy Holi 2023
भगवान कृष्ण की बाल रूपी मूर्ति.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में राज्यपाल और CM समेत इन नेताओं ने कुछ इस तरह मनाई होली

ये भी पढ़ें- Holi 2023 : ढोल पर बैठ खूब नाचीं उर्वशी रौतेला, होली पर एक्ट्रेस ने मां संग जमकर मचाया हुड़दंग

ये भी पढ़ें- Baba Ramdev ने खेली फूलों की होली, बोले- समर्थ गुरु के शिष्य की हर दिन होली और दिवाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.