ETV Bharat / state

बंजार से आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे हितेश्वर सिंह, अब संकट में महेश्वर सिंह का टिकट!

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 11:12 AM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट से कई सिटिंग एमएलए का नाम गायब है. वहीं, इस बार टिकट की आस में बैठे कोई नेताओं को मायूसी हाथ लगी है. टिकट नहीं मिलने से नेताओं में नाराजगी भी बढ़ी है. ऐसा ही मामला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र में भी आया है. बीजेपी ने बंजार से सुरेंद्र शौरी को टिकट दिया है. वहीं, इस बार लंबे समय से टिकट की मांग कर रहे हितेश्वर सिंह खासा नाराज हैं. इसी कड़ी में बुधवार देर रात हितेश्वर सिंह ने अपने निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया. (Hiteshwar Singh contest from Banjar assembly seat)

Hiteshwar Singh contest from Banjar assembly seat
बंजार विधानसभा सीट से आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे हितेश्वर सिंह.

कुल्लू: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने वर्तमान विधायक सुरेंद्र शौरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, तो वहीं बीजेपी से टिकट की मांग रखने वाले हितेश्वर सिंह आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे. बुधवार देर रात हितेश्वर सिंह के निवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस दौरान हितेश्वर सिंह ने कहा कि, वे आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी. आशंका जताई जा रही है कि हितेश्वर सिंह के इस ऐलान के बाद महेश्वर सिंह का टिकट भी कट सकता है. (Himachal BJP Candidate list) (Banjar Assembly Constituency)

हालांकि बीते दिन हितेश्वर सिंह सैंज में जब अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति बना रहे थे, तो उसी दौरान हितेश्वर सिंह के पिता एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह भी वहां पहुंचे. उन्होंने ऐलान किया कि हितेश्वर सिंह बंजार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ेंगे, जिससे कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई थी और कई कार्यकर्ताओं बैठक छोड़कर चले गए थे. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं की महेश्वर सिंह के साथ नोकझोंक भी हुई. वही, देर रात के हितेश्वर सिंह जैन निवास स्थान पर एक बैठक में निर्णय लिया गया कि वह अब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. (Hiteshwar Singh contest from Banjar assembly seat)

हितेश्वर सिंह के इस ऐलान से कुल्लू से महेश्वर सिंह की भाजपा टिकट पर भी अब पेच फंस गया है. क्योंकि भाजपा हाईकमान के द्वारा परिवार में एक व्यक्ति को ही टिकट देने की बात कही गई थी. बुधवार शाम तक कुल्लू विधानसभा से महेश्वर सिंह का टिकट पक्का माना जा रहा था, लेकिन देर रात हितेश्वर सिंह के इस ऐलान के बाद महेश्वर सिंह का टिकट भी कट सकता है, जिसके चलते यहां से अब भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह को अब विधानसभा चुनावों में भाजपा अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है.

वहीं, हितेश्वर सिंह द्वारा बंजार से आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान होने से भाजपा के प्रत्याशी सुरेंद्र शौरी की भी मुश्किलें बढ़ जाएंगी. क्योंकि हितेश्वर सिंह ग्रामीण इलाकों में अपनी अच्छी पकड़ रखते हैं. अब देखना यह होगा कि भाजपा हितेश्वर सिंह को मनाने में कितना सफल हो पाती है. (Banjar BJP Candidate )

ये भी पढ़ें: मनाली से गोविंद ठाकुर, बंजार से सुरेंद्र शौरी लड़ेंगे चुनाव, आनी से किशोरी लाल का कटा टिकट, लोकेंद्र कुमार BJP प्रत्याशी

ये भी पढ़ें: चुनाव जीतने का अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले कैबिनेट मंत्री को नहीं मिला टिकट, जानें क्या है रिकॉर्ड ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.