ETV Bharat / state

Himachal Tourism: मनाली के पर्यटन स्थलों पर दिखने लगी सैलानियों की चहल कदमी, लाहौल के सूरज ताल और दीपक ताल भी पहुंच रहे टूरिस्ट

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 5:57 PM IST

जिला कुल्लू में मनाली पर्यटन स्थल समेत विभिन्न जगहों पर टूरिस्ट पहुंचने शुरू हो गए हैं. तीन महीनों से बंद पड़े सोलंग नाला में रोपवे का संचालन भी अब एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर... (Himachal Tourism).

Himachal Tourism
मनाली के पर्यटन स्थलों पर दिखने लगी सैलानियों की चहल कदमी

कुल्लू: जिला कुल्लू में प्राकृतिक आपदा के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं. वहीं, मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थल भी अब पर्यटकों से चहकने लगे हैं. कुल्लू से मनाली तक सड़क के हालात सुधारने के बाद पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है. इसके अलावा लग्जरी बसें भी मनाली तक पहुंचनी शुरू हो गई हैं. ऐसे में मनाली के सोलंग नाला, अटल टनल होकर सैलानी लाहौल घाटी का भी रुख कर रहे हैं. वहीं, ऐसे में 3 माह से बंद पड़े सोलंग नाला में रोपवे का संचालन भी अब एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है.

Himachal Tourism
मनाली के पर्यटन स्थलों पर दिखने लगी सैलानियों की चहल कदमी

3 माह के बाद पर्यटन नगरी में मनाली के माल रोड में भी पर्यटकों की आमद शुरू हो गई है. ऐसे में यहां पर होटल संचालकों के साथ-साथ टैक्सी चालकों ने भी राहत की सांस ली है. मनाली में पर्यटन कारोबारी का कहना है कि यहां पर पर्यटक ना होने के चलते कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ था और टैक्सी चालकों का रोजगार भी बंद हो गया था. अब सैलानी वापस मनाली लौटने लगे हैं जिससे यहां पर चलह कदमी शुरू हो रही है और पर्यटन कारोबार भी चलना शुरू हो गया है.

Himachal Tourism
लाहौल के सूरज ताल और दीपक ताल भी पहुंच रहे टूरिस्ट

लाहौल के पर्यटन कारोबारी दोरजे और पलजोर का कहना है कि मनाली से पर्यटक लाहौल के शिंकुला, दारचा, दीपक ताल, सूरज ताल में भी अपनी दस्तक दे रहे हैं. जिससे जिसपा में भी पर्यटकों की चहल पहल लौट आई है..ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में बर्फबारी देखने के लिए लाहौल घाटी में सैलानियों की भीड़ उमड़ेगी.

Himachal Tourism
3 माह से बंद पड़े सोलंग नाला में रोपवे का संचालन भी अब एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है.

होटल एसोसिएशन मनाली के उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि होटल कारोबारी सैलानियों के आने से खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि लंबे समय के बाद पर्यटक मनाली में होटल की बुकिंग कर रहे हैं. ऐसे में मनाली में हालात सामान्य हैं और होटल एसोसिएशन भी भारी राज्यों में बड़ी-बड़ी कंपनियों व ट्रैवल एजेंसी से संपर्क साधने में जुट गई हैं, ताकि अधिक से अधिक पर्यटक मनाली पहुंच सके.

ये भी पढ़ें- Solan Police Surgical Strike: नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की 'सर्जिकल स्ट्राइक' जारी, दो महीनों में 16 आरोपी गिरफ्तार, 168 ग्राम चिट्टा भी बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.