ETV Bharat / state

कुल्लू में नशे की बड़ी खेप बरामद, 266 ग्राम हेरोइन और 3.5 KG चरस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 5, 2023, 3:26 PM IST

Heroin and charas recovered in two separate cases in Kullu.
कुल्लू में दो अलग मामलों में हेरोइन और चरस बरामद.

जिला कुल्लू में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों से हेरोइन और चरस बरामद की. पहले मामले में पर्यटन नगरी मनाली में उत्तर प्रदेश निवासी युवक से 266 ग्राम हेरोइन बरामद की. वहीं, दूसरे मामले में मंडी के युवक से साढ़े 3 किलो चरस बरामद की. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस टीम ने अभी तक की सबसे बड़ी हेरोइन की खेप एक युवक से बरामद की है. वहीं, दूसरे मामले में पतलीकूहल में पुलिस टीम ने मंडी के युवक से साढ़े 3 किलो चरस बरामद की है. मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी युवक के कब्जे से 266 ग्राम हेरोइन बरामद की है. वहीं, अब आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि वह कब से यहां पर इस कारोबार के साथ जुड़ा हुआ है.

मनाली में 266 ग्राम हेरोइन बरामद: मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि यहां पर एक युवक स्थानीय युवकों के साथ-साथ स्कूल के छात्रों को हेरोइन सप्लाई करने का काम कर रहा है. ऐसे में सूचना के आधार पर मनाली पुलिस की टीम ने युवक पर नजर रखनी शुरू कर दी. गुरुवार रात पुलिस ने आरोपी के किराए के कमरे में दबिश दी. दबिश के दौरान पुलिस ने आरोपी के कमरे से हेरोइन बरामद की. जिसकी बाजार में कीमत लगभग 9 लाख रुपए आंकी गई है. आरोपी की पहचान विश्वजीत वाला, उम्र 22 साल, निवासी कानपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.

मंडी के युवक से साढ़े 3 किलो चरस बरामद: वहीं, दूसरे मामले में पतलीकूलह पुलिस की टीम जब नाके पर मौजूद थी तो उन्होंने शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली. तलाशी के दौरान व्यक्ति के कब्जे से साढ़े 3 किलो चरस बरामद की गई. जिसके चलते उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान हरीश कुमार, निवासी पंडोह, जिला मंडी के रूप में हुई है.

आरोपियों से की जा रही पूछताछ: एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने दोनों मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विश्वजीत यहां मनाली में माल रोड के साथ ही एक किराए के मकान में रहता था. ऐसे में अब आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वहीं, अब इस बात की भी जानकारी जुटाई जा रही है कि आरोपी किस-किस स्कूल के छात्रों के संपर्क में था और कौन-कौन लोग उसका यहां पर साथ दे रहे थे. वहीं, चरस मामले में गिरफ्तार व्यक्ति से भी यह पूछताछ की जा रही है कि वह कहां पर यह चरस खरीद कर लाया था और आगे किसे बेचने के लिए जा रहा था.

ये भी पढ़ें: मनाली में निजी होटल में देह व्यापार का भांडा फोड़, पुलिस ने 3 युवतियों को किया रेस्क्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.