ETV Bharat / state

फर्जी कोविड रिपोर्ट लेकर कुल्लू पहुंचे दिल्ली के 4 युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 10, 2020, 10:23 AM IST

कुल्लू पुलिस ने फर्जी कोविड रिपोर्ट लेकर पहुंचे चार युवकों को गिरफ्तार किया है. ये लोग मंडी-कटौला-बजौरा मार्ग से होकर आए थे. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

SP Office Kullu
एसपी ऑफिस कुल्लू

कुल्लू: जिला कुल्लू पुलिस ने फर्जी कोविड रिपोर्ट लेकर पहुंचे चार युवकों को गिरफ्तार किया है. ये लोग मंडी-कटौला-बजौरा मार्ग से होकर आए थे. पुलिस ने रात ढाई बजे रोपा बैरियर पर इन्हें रोका और कोविड रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज मांगे. पुलिस ने कोविड रिपोर्ट जांचने पर इसे फर्जी पाया. इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया है.

पुलिस के अनुसार शनिवार रात ढाई बजे मंडी की तरफ से चार युवक सागर कुमार, पंकज कुमार सरवन (21) निवासी दिल्ली, जय चंद (28) निवासी गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) और रामविलास (20) निवासी दिल्ली को पुलिस ने जांच के लिए रोका. इनसे कोरोना रिपोर्ट मांगी गई, लेकिन उनकी ओर से दिखाई गई रिपोर्ट फर्जी पाई गई.

बताया जा रहा है कि ये सभी मनाली जा रहे थे. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने एहतियातन 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि फर्जी कोविड रिपोर्ट के साथ कुल्लू पहुंचने वाले चार लोगों को पुलिस ने रोपा बैरियर पर पकड़ा है.

गौरव सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इन युवकों ने नकली रिपोर्ट को असली बना दिया था. क्रॉस चेक करने पर इसका खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ें: चोरी छिपे कुल्लू पहुंचा युवक, पुलिस ने दर्ज किया मामला

ये भी पढ़ें: ढालपुर में बन रहे सबवे की छत का निर्माण कार्य हुआ पूरा, इस दिन से शुरू होगी आवाजाही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.