ETV Bharat / state

बंजार के परवाडी गांव में दो मंजिला मकान जलकर राख, सड़क न होने से मौके पर नहीं पहुंच पाया दमकल विभाग

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 6:45 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 8:24 PM IST

बंजार घाटी के परवाडी गांव में आग लगने से तीन कमरों का दो मंजिल मकान जलकर राख हो गया (Fire incident in Parvadi village of Banjar) है. वहीं, मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची चुकी है और आग लगने के कारणों की छानबीन की जा रही है. पढे़ं पूरी खबर...

Fire incident in Parvadi village of Banjar
Fire incident in Parvadi village of Banjar

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत तुंग के परवाडी गांव में आग लगने से दो मंजिल का मकान जलकर राख हो गया (Fire incident in Parvadi village of Banjar) है. इस आगजनी की घटना में प्रभावित परिवार को 3 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है. वहीं, अब राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और प्रभावित परिवार की भी बंजार प्रशासन के द्वारा मदद की जा रही है.

जानकारी के अनुसार परवाडी गांव में एक मकान में अचानक आग लग गई. इस घटना में मकान के 8 कमरों में से पांच कमरे पूरी तरह से जलकर राख हो गए. जबकि तीन कमरे को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया. यह मकान तीन भाई ज्ञानचंद, मोहर सिंह व लालचंद का था. आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन पांच कमरे पूरी तरह से जल गए थे. फिलहाल आगजनी की इस घटना में प्रभावित परिवार को 3 लाख रुपए का नुकसान का अनुमान लगाया गया है.

वही, गांव तक सड़क न होने के चलते दमकल विभाग की टीम भी मौके तक नहीं पहुंच पाए. जिस कारण इस घटना में नुकसान होने से बचाया नहीं जा सका. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस बारे में बंजार प्रशासन को भी सूचित किया गया है और सूचना मिलते ही बंजार प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. पुलिस के द्वारा आग लगने के कारणों की छानबीन की जा रही है. मौके पर पहुंचे बंजार के तहसीलदार रमेश कुमार ने बताया कि आगजनी के नुकसान का जायजा टीम के द्वारा किया जा रहा है. सरकार के द्वारा जारी नियमों के अनुसार प्रभावित परिवार को मुआवजा भी जारी किया जाएगा.

ये भी पढे़ं: हिमाचल की दीक्षा ठाकुर का संसद में शानदार भाषण, मदन मोहन मालवीय के जीवन पर रखे विचार

Last Updated :Dec 27, 2022, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.