ETV Bharat / state

Kullu Fire Incident: मणिकर्ण के जरी बाजार में भड़की आग, दो दुकानें जलकर राख

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 4:04 PM IST

जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के जरी बाजार में सोमवार सुबह देर रात आग भड़क (Fire in manikaran zari bazar shops) गई. जिसके चलते बाजार की दो दुकानें आगे की चपेट में आने से जलकर राख हो गई. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पढ़ें पूरी खबर...

Kullu Fire Incident
Kullu Fire Incident

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के जरी बाजार में सोमवार सुबह देर रात आग भड़कन (Fire in manikaran zari bazar shops) गई. जिसके चलते बाजार की दो दुकानें आगे की चपेट में आने से जलकर राख हो गई. आगजनी की इस घटना से दोनों दुकानदारों को करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं, राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

आग लगने से करीब 4 लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है. सोमवार सुबह के समय दमकल चौकी जरी को करीब दो किलोमीटर दूर जरी बाजार में किराने की दुकान में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद दमकल टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. यह आग ज्ञान चंद, पुत्र रूप सिंह, गांव व डाकघर जरी जिला कुल्लू की दुकान में लगी थी, जिसे उन्‍होंने आशीष ठाकुर, पुत्र ओम चंद ठाकुर, निवासी जरी को किराये पर दिया हुआ था.(Kullu Fire Incident).

आशीष यहां किराना जनरल स्टोर चला रहे थे. आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. इसके अलावा चुनीलाल, पुत्र होतम राम, गांव शांगचन, डाकघर जरी जिला कुल्लू की जूते की दुकान काे आंशिक नुकसान हुआ है. इसमें करीब 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने से कुल 4 लाख रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ है. इसके अलावा दमकल विभाग ने आग लगने से लगभग एक करोड़ रुपये की संपत्ति को बचाया है. जिसमें उक्त मकान मालिक ज्ञान चंद का दो मंजिला मकान तथा साथ लगता दाईं तरफ चार मंजिला मकान तथा बाई तरफ तीन मंजिला मकान शामिल है.

ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर उज्जैन में प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह ने नवाया शीश, मांगी ये मन्नत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.