ETV Bharat / state

कुल्लू में विवाहिता की मौत पर परिजनों ने उठाए सवाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 11:56 AM IST

Death case kullu
Death case kullu

उपमंडल बंजार के गांव चलाउड़ी में एक 22 वर्षीय विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. बेटी की अचानक मौत पर युवती के घरवालों ने सवाल उठाए हैं. मौत के कारणों की जांच के लिए परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम की मांग की.

बंजार: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के गांव चलाउड़ी में एक 22 वर्षीय विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. युवती के परिजनों ने मौत पर सवाल खड़े किए हैं जिसके बाद पुलिस ने युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल भेज दिया.

क्या है मामला?

बालाचौकी तहसील के छलवटन गांव की 22 साल की मीना देवी की शादी बंजार के चलाउड़ी गांव के मोलकराज से हुई थी. बताया जा रहा है कि मीना देवी घर के पास बने बाथरूम में गिर गई. जहां उसे बेसुध हालत में देखकर पति उसे घर के अंदर ले गया और पड़ोसियों को आवाज दी. इसके बाद मीना देवी को बंजार अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC

युवती के घरवालों ने उठाए सवाल

बेटी की अचानक मौत पर युवती के घरवालों ने सवाल उठाए हैं. मौत के कारणों की जांच के लिए परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की मांग पर युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है

एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि पुलिस के द्वारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए शव को नेरचौक अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में संज्ञान लिया जाएगा.

पढ़ें: 21 वर्षीय युवक ने पंखे से लटकर दी जान, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.