ETV Bharat / state

जरी में 1 किलो 207 ग्राम हशीश ऑयल के साथ नेपाली गिरफ्तार, मनाली में भी 459 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 3, 2023, 7:24 PM IST

कुल्लू जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कुल्लू पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 1 किलो 207 ग्राम हशीश ऑयल और 459 ग्राम चरस बरामद किया गया है.

Kullu Drugs Case
जरी में 1 किलो 207 ग्राम हशीश ऑयल के साथ नेपाली गिरफ्तार

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में मणिकर्ण घाटी के जरी में कुल्लू पुलिस की टीम ने 1 किलो 207 ग्राम हशीश ऑयल के साथ नेपाली मूल के तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरे मामले में पर्यटन नगरी मनाली में अभी 459 ग्राम चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

459 ग्राम चरस हुई बरामद: कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरी में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान रायत लिंक सड़क, बराधा में पंच बहादुर (40 वर्ष) निवासी नेपाल हाल किरयेदार गांव पाथला डाकघर ज़री के कब्जा से 1.207 किलोग्राम हशीश ऑयल बरामद किया है. वहीं, अब दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वो कहां से मादक पदार्थ लेकर आए हैं और आगे किसे बेचने के लिए जा रहे थे.

दोनों आरोपियों से की जा रही है पूछताछ: बता दें, पुलिस ने हशीश ऑयल को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरे मामले में थाना मनाली की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर नवीन पार्किंग, मनाली में विशन दास (51 वर्ष) निवासी गांव शरन डाकघर नगर के कब्जा से 459 ग्राम चरस बरामद किया है.

एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों से पूछताछ भी की जा रही है. उन्होंने जिला कुल्लू की जनता से भी आग्रह किया हैै कि अगर उनके आसपास भी इस तरह की कोई अवैध गतिविधि होती है तो वे इस बारे तुरंत कुल्लू पुलिस को सूचित करें, ताकि जिला कुल्लू को नशा मुक्त किया जा सके.

ये भी पढ़ें: Mandi: बलद्वाड़ा में नशे का सौदागर गिरफ्तार, 54 किलो 760 ग्राम भुक्की, 7.03 ग्राम अफीम, 140 ग्राम चरस बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.