ETV Bharat / state

मणिकर्ण घाटी में पार्वती नदी से शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 1:34 PM IST

मणिकर्ण घाटी में जरी के पास पुलिस ने पार्वती नदी के किनारे से एक अज्ञात शव बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

dead body found near jari
जरी में शव बरामद

कुल्लू: मणिकर्ण घाटी में जरी के पास पुलिस ने पार्वती नदी के किनारे से एक अज्ञात शव बरामद किया है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जहां शव की फॉरेंसिक जांच की जाएगी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने जरी पुलिस चौकी को नदी किनारे एक शव दिखाई देने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को कब्जे में लिया. हालांकि, पुलिस ने आसपास के इलाकों में भी छानबीन की, ताकि शव की पहचान हो सके, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है.

वीडियो.

एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि शव की फॉरेंसिक जांच भी की जाएगी, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके. वहीं पुलिस ने शव के बारे में स्थानीय पुलिस चौकियों को भी अवगत करवा दिया है. साथ ही मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: चूड़धार के जंगल से बरामद हुआ 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव, 15 दिन से थे लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.