ETV Bharat / state

HRTC के कर्मचारियों का वेतन और पेंशन समय पर होगा जारी: गोविंद ठाकुर

author img

By

Published : Mar 29, 2020, 2:13 PM IST

alary and pension of HRTC employees will be released on time
HRTC के कर्मचारियों का वेतन और पेंशन समय पर होगा जारी

कर्फ्यू के दौरान प्रदेश सरकार की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद परिवहन निगम के कर्मचारियों का वेतन और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन को समय पर दिया जाएगा. इस बात की जानकारी परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने दी.

कुल्लू: परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों का वेतन और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन को पहली या दो अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी एचआरटीसी की रीढ़ है और वर्तमान सरकार कर्मचारियों के हितों का पूरा ख्याल रख रही है.

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि देश और दुनिया कोरोना वायरस के कहर के कारण उत्पन्न स्थिति में अनेक प्रकार के आर्थिक संकट झेल रही है. प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम का संचालन कोरोना की वजह से बूरी तरह से प्रभावित हुआ है. संक्रमण को रोकने के लिए निगम का संचालन पूरी तरह से बंद है, जिससे निगम की आय का एकमात्र स्त्रोत प्रभावित हुआ है.

वीडियो रिपोर्ट

गोविंद सिंह ने कहा कि संकट की इस स्थिति में भी जयराम की संवेदनशील सरकार ने निगम के कर्मियों और पेंशनरों के वेतन और भत्तों को जारी करने का जो निर्णय लिया है, इसके लिए उनका आभार प्रकट करते हैं.

परिवहन मंत्री ने परिवहन निगम के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया है, जिन्होंने स्वेच्छा से अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है. निगम के प्रबंध निदेशक यूनुस सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने यह निर्णय कोरोना से उत्पन्न स्थिति में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से लिया है.

ये भी पढ़ें: गरीब मजदूर की आवाज बना ईटीवी भारत, लोगों और सरकार तक पहुंची मांग...फिर मिली मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.