ETV Bharat / state

PM मोदी के दौरे की तैयारी को लेकर कुल्लू पहुंचे 17 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

पीएम नरेंद्र मोदी के मनाली दौरे से पहले कार्यक्रम तैयारियों को लेकर कुल्लू पहुंच 17 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएमओ कुल्लू डॉक्टर सुशील चंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा व निर्देश पर प्रशासन की लिस्ट के हिसाब से कोरोना सैंपलों की जांच की जा रही है.

Hospital
अस्पताल
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 2:21 PM IST

कुल्लू: अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को मनाली पहुंचेंगे. वहीं, पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले तैयारियों को लेकर कुल्लू पहुंचे 17 सरकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

जानकारी के अनुसार इन संक्रमितों में 3 पुलिस के जवान, 1 सीआईडी का जवान, 2 पर्यटन विभाग के कर्मचारी, 11 सचिवालय से आए ड्राइवर हैं. इनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी को कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग पीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी में तैनात होने वाले कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवा रहा है. सीएमओ कुल्लू डॉक्टर सुशील चंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा व निर्देश पर प्रशासन की लिस्ट के हिसाब से कोरोना सैंपलों की जांच की जा रही है.

बता दें कि जिला कुल्लू में अब तक कोरोना के 646 मामले आ चुके हैं, इनमें से 415 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं, जबकि छह लोगों की मौत हुई है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामरिक महत्व की अटल रोहतांग टनल का 3 अक्टूबर को उद्घाटन करने आ रहे हैं. इस दौरान उनकी जनसभा में पहली बार जनता से करीब पांच गुना ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात होंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश : पीएम के दौरे को लेकर मनाली में बंद हुईं साहसिक गतिविधियां

कुल्लू: अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को मनाली पहुंचेंगे. वहीं, पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले तैयारियों को लेकर कुल्लू पहुंचे 17 सरकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

जानकारी के अनुसार इन संक्रमितों में 3 पुलिस के जवान, 1 सीआईडी का जवान, 2 पर्यटन विभाग के कर्मचारी, 11 सचिवालय से आए ड्राइवर हैं. इनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी को कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग पीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी में तैनात होने वाले कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवा रहा है. सीएमओ कुल्लू डॉक्टर सुशील चंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा व निर्देश पर प्रशासन की लिस्ट के हिसाब से कोरोना सैंपलों की जांच की जा रही है.

बता दें कि जिला कुल्लू में अब तक कोरोना के 646 मामले आ चुके हैं, इनमें से 415 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं, जबकि छह लोगों की मौत हुई है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामरिक महत्व की अटल रोहतांग टनल का 3 अक्टूबर को उद्घाटन करने आ रहे हैं. इस दौरान उनकी जनसभा में पहली बार जनता से करीब पांच गुना ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात होंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश : पीएम के दौरे को लेकर मनाली में बंद हुईं साहसिक गतिविधियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.