किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में एक बार फिर बर्फबारी (snowfall in kinnaur) का दौर शुरू हो गया है. बर्फबारी के चलते लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है. जिला के ऊंचाई वालें इलाकों में दर्जनों संपर्क सड़क मार्ग पर आवाजाही बाधित है. हालांकि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में अभी वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चली हुई है, लेकिन इसी तरह से बर्फबारी जारी रही तो रिकांगपिओ में भी वाहनों के पहिए थम सकते हैं.
जिला किन्नौर के सांगला, छितकुल, रकच्छम, नेसङ्ग, कुनोचारङ्ग, हांगरांग घाटी में आज करीब 6 इंच बर्फबारी हुई है. वहीं, निचले इलाकों में 2 से 3 इंच बर्फबारी हुई है. अभी भी बर्फ की फाहें लगातार (weather update himachal pradesh) गिर रही है. बर्फबारी के बाद अलग-अलग जगहों से बर्फबारी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. पहाड़ी से लेकर पेड़-पौधे पूरी तरह बर्फ से ढके हुए हैं.
हालांकि बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है. ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित (Power supply disrupted in kinnaur) है. बर्फबारी के दौरान दुर्गम इलाकों में पानी, सड़क, बिजली और पानी की समस्या बनी रहती है. किन्नौर प्रशासन (kinnaur administration on weather) ने आम जनता से सावधानी बरतने और नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है.
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दो दिन प्रदेश (Weather in Himachal) भर में मौसम खराब रहेगा. 8 व 9 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्यम ओर मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, शिमला, कुल्लु, चम्बा किन्नौर में भारी बर्फबारी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Snowfall In Shimla: पहाड़ों की रानी शिमला में बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी का दौर जारी