ETV Bharat / state

किन्नौर में लोगों की बढ़ी मुश्किलें, पैदल मार्ग जमने से घरों से निकलना हुआ मुश्किल

author img

By

Published : Jan 3, 2020, 7:06 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 7:48 PM IST

problems of people in Kinnaur
पानी की पाइपलाइन के साथ पैदल मार्ग जमे.

जनजातीय जिला किन्नौर में सरकारी कार्यालयों से लेकर निजी भवनों में पानी की पाइपलाइन के साथ पैदल मार्ग पूरी तरह से जम चुके है

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले 10 सालों में पहली बार ठंड में इतना अधिक इजाफा हुआ है. जिला में तेज धूप खिलने के बाद भी पाइपलाइन व पैदल मार्ग की जमी हुई बर्फ पिघल नहीं रही है. ऐसे में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

वीडियो.

सरकारी कार्यालयों से लेकर निजी भवनों में पानी की पाइपलाइन के साथ पैदल मार्ग पूरी तरह से जम चुके है. वहीं, बर्फबारी के बाद तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में पाइपलाइन को ठीक करना विभाग के लिए भी चुनौती भरा काम है.

ये भी पढे़ं: कल्पा में पाइपलाइन फटने से सड़क पर जमा पानी, लोगों को आने जाने में हो रही परेशानी

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किंन्नौर में झमने लगे पैदल मार्ग तो कही जम रहे पाइपलाइन,मौसम पहली बार इतना ठंडा।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर में पिछले 10 सालों में इतनी ठंड पहली बार हुई है जिससे अब दिन को भी पाइपलाइनों व पैदल मार्ग की झमी हुई बर्फ़ नही पिघल रही जबकि रोज़ाना धूप खिल रही है ऐसे में सुबह शाम तो घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हुआ है।





Body:बताते चले कि जिला के सरकारी कार्यालयों से लेकर निजी भवनों में पानी की पाइपलाइन के साथ पैदल मार्ग जम चुके है और शाम को सूर्य अस्त होते ही तापमान में भारी गिरावट आती है और जगह जगह पैदल मार्ग,पाइपलाइनें, सीवरेज पाइप झमने से पाइपलाइनें फट गई है और ऐसे में इन पाइपलाइनों को ठीक करना भी विभाग के लिए किसी चुनोती से कम नही।




Conclusion:जिला के कुंनो,छितकुल,रकछम,कल्पा,नाको,लियो,हांगो,चुलिंग,
चारङ्ग,में इन दिनों सुबह शाम तापमान माइनस 24 डिग्री तापमान लुढ़क रहा है जिससे किन्नौरवासीओ को अब धूप खिलने के बाद ही घर से बाहर निकलना पड़ रहा है
Last Updated :Jan 3, 2020, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.