ETV Bharat / state

विधायक जगत सिंह नेगी को नहीं मिला टिकट तो हिलेगी कांग्रेस की ढाल: उमेश नेगी

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 2:18 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 3:30 PM IST

himachal congress second candidates list
किन्नौर कांग्रेस की बैठक.

हिमाचल कांग्रेस आज 22 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. वहीं, कांग्रेस की पहली लिस्ट में जगत सिंह नेगी का नाम नहीं होने से किन्नौर कांग्रेस में नाराजगी बढ़ गई है. किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि, किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी का विधानसभा चुनावों के टिकट की पहले पैनल में नाम नहीं आना सही नहीं है. (himachal congress second candidates list )

किन्नौर: कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर किन्नौर जिला कांग्रेस में सरगर्मिया तेज हो गई हैं. किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने रिकांग पिओ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बताया कि विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने कांग्रेस संगठन के अंदर लम्बा समय बिताया है. उन्होंने कहा कि जगत सिंह नेगी ने विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए काम किया है और आज जब प्रदेश में कांग्रेस समर्थित 20 विधायकों में से 19 विधायकों के टिकट घोषणा हुई है, लेकिन एक किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी का विधानसभा चुनावों के टिकट की पहले पैनल में नाम नहीं आना सही नहीं है. (himachal Congress second list) (himachal Congress candidates list 2022)

उमेश नेगी ने कहा कि, विधायक जगत सिंह वहीं शख्स हैं, जिन्होंने विपक्ष में रहकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने लाया है. विधानसभा के अंदर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों के तहत केंद्र व प्रदेश सरकार को घेरने का काम किया है. उन्होंने हिमाचल कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी विधानसभा के अंदर बयानबाजी की और कांग्रेस के विपक्ष में होने की अनुभूति सरकार को याद दिलाई. ऐसे जगत सिंह नेगी का टिकट के पैनल में नाम नहीं आने से जिले के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं. (himachal Congress second candidates list) (kinnaur congress meeting over jagat singh negi ticket)

किन्नौर कांग्रेस की बैठक.
किन्नौर कांग्रेस की बैठक.

उमेश नेगी ने कहा कि, जिन्होंने अपना जीवन कांग्रेस संगठन के लिए लगाया है. उनके नाम के ऐलान के लिए वक्त लगाना पार्टी के लिए सही नहीं है. बता दें कि किन्नौर कांग्रेस में टिकट को लेकर उथल-पुथल मचा हुआ है. क्योंकि हिमाचल युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी व विधायक जगत सिंह नेगी की टिकट को लेकर केंद्र मे खींचातानी चली हुई है और अबतक कांग्रेस मे जिला के अंदर घमासान चला हुआ है. 12 नवंबर को प्रदेश में विधानसभा (Himachal Assembly Election 2022) के चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में नामांकन का दौर जारी है. (Himachal Youth Congress President Nigam Bhandari)

ये भी पढ़ें: Himachal Assembly Election 2022: कांग्रेस में 22 सीटों पर फंसा है पेंच, आज जारी हो सकती है लिस्ट

Last Updated :Oct 20, 2022, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.