ETV Bharat / state

किन्नौर में देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी के घर पहुंचे सीएम जयराम

author img

By

Published : Nov 8, 2022, 4:35 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 7:33 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता दिवंगत श्याम सरण नेगी को श्रद्धांजलि देने किन्नौर के कल्पा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिवंगत नेगी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया.

CM Jairam reached Shyam Saran Negi home
किन्‍नौर में देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी

किन्नौर: भारत के प्रथम मतदाता स्वर्गीय मास्टर श्याम सरन नेगी जिनका 5 नवंबर को निधन हुआ था. उनके परिजनों को सांत्वना देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज उनके निवास स्थान कल्पा पहुंचे और मास्टर श्याम सरन नेगी के चित्र पर माल्यार्पण किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. (Countrys first voter in Kinnaur) (late shyam saran negi)

बता दें कि श्याम सरन नेगी को भारत के पहले मतदाता होने का गौरव प्राप्त था. श्याम सरन नेगी का जन्म 1 जुलाई 1917 को हुआ था. वह आजाद भारत के पहले मतदाता थे. वह हिमाचल के कल्पा, जिला किन्नौर में जन्मे और एक स्कूल शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए. उन्होंने 1951 के आम उपचुनाव में पहला वोट डाला था. स्वर्गीय नेगी ने स्वतंत्र भारत का अपना पहला वोट 25 अक्टूबर 1951 को डाला.

वीडियो.

उन्हें चुनाव आयोग ने अपने सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन अभियान के लिए ब्रांड एंबेस्डर के रूप में नामित किया था. श्याम सरन नेगी ने अपने जीवन को वोटर अवेयरनेस के लिए समर्पित किया. जागरूकता के लिए बहुत अभियान चलाए. अपने अंत समय में भी श्याम सरन नेगी ने लोकतंत्र के महापर्व में आहुति डालकर देश को मजबूत लोकतंत्र बनाने का संदेश दिया.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: पंचतत्व में विलीन हुए देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Last Updated : Nov 8, 2022, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.