ETV Bharat / state

ICC World Cup 2023: IPL के बाद अब World Cup का इंतजार, धर्मशाला स्टेडियम में हो सकता है एक मैच

author img

By

Published : Jun 3, 2023, 8:00 PM IST

cricket world cup dharamshala, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम.

ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 के एक मैच की मेजबानी का मौका धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को मिल सकता है. बीसीसीआई की ओर से 15 शहरों का चयन किया गया है जिनमें धर्मशाला का नाम भी शामिल है. पढ़ें पूरी खबर...

धर्मशाला: भारत में अक्तूबर और नवंबर में होने वाले ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 के एक मैच की मेजबानी का मौका धर्मशाला को मिल सकता है. भारतीय टीम भी टूर्नामेंट का एक मुकाबला धर्मशाला स्टेडियम में खेल सकती है. ICC की ओर से जल्द ही वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. इसी माह सात जून को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच इंग्लैंड में खेला जाएगा. इस दौरान अक्तूबर से भारत में होने वनडे क्रिकेट विश्व कप के मैचों का शेड्यूल भी जारी किया जा सकता है.

BCCI ने 15 शहरों का चयन, धर्मशाला का नाम भी शामिल: विश्व के सबसे बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियम में शुमार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को विश्व कप के मैच मिलने में इसकी खूबसूरती के साथ इसकी नई आउटफील्ड का हाथ भी रहेगा. बता दें कि विश्व कप के लिए बीसीसीआई की ओर से 15 शहरों का चयन किया गया है जिनमें धर्मशाला का नाम भी शामिल है. अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम धर्मशाला ना केवल अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है बल्कि यहां का मैदान और मौसम भी क्रिकेट के लिए अनुकूल माना जाता है.

हाल ही में संपन्न हुए टाटा आईपीएल मैचों के दौरान पंजाब किंग्स की ओर से धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनाया गया था और इस दौरान धर्मशाला में हुए मैचों के दौरान खूब चौके छक्के देखने को मिले थे. धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की खूबसूरती के कायल कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर सहित विदेशी खिलाड़ी भी रहे हैं. पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की तारीफ करते नहीं थकते हैं.

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि अक्तूबर-नवंबर में भारत में होने वाले ICC क्रिकेट विश्व कप के मैच मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि भारतीय टीम का एक मैच धर्मशाला स्टेडियम के खाते में आए. परमार ने कहा कि जल्द ही ICC की ओर वनडे विश्व कप का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नई आउटफील्ड बनने के बाद स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम भी मजबूत हो गया है. अब बारिश के बाद स्टेडियम को 15 से 20 मिनट में फिर से खेलने के लिए तैयार किया जा सकता है.

Read Also- पहलवानों के समर्थन में हिमाचल युवा कांग्रेस, आरोपी बृजभूषण सिंह का जलाया पुतला, गिरफ्तारी की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.