धर्मशाला तैयार करेगा अपनी बिजली, अप्पर दाड़ी में स्मार्ट सिटी लगाएगी 600 किलोवाट का सोलर पैनल
Published: Nov 18, 2023, 7:37 AM


धर्मशाला तैयार करेगा अपनी बिजली, अप्पर दाड़ी में स्मार्ट सिटी लगाएगी 600 किलोवाट का सोलर पैनल
Published: Nov 18, 2023, 7:37 AM

Solar Panel in Dharamshala: स्मार्ट सिटी धर्मशाला 2024 तक सोलर बिजली तैयार करने जा रहा है. इसके तहत अप्पर दाड़ी में स्मार्ट सिटी धर्मशाला करीब 4.20 करोड़ की लागत से 600 किलोवाट का सोलर पैनल लगाएगी. इन सोलर पैनल से 9 लाख यूनिट बिजली जनरेट की जा सकेगी.
धर्मशाला: कांगड़ा जिले में धर्मशाला अगले साल सोलर बिजली तैयार करने वाले शहर के रूप में बनकर उभरेगा. स्मार्ट सिटी की ओर से लगाए जाने वाले सोलर पैनल से तैयार होने वाली बिजली पावर ग्रिड को बेची जाएगी. इससे नगर निगम धर्मशाला को सालाना लाखों रुपये की कमाई होगी. इसके अलावा बिजली के खर्च में भी कटौती होगी. धर्मशाला में सरकारी ऑफिसों में भी सोलर पैनल लगाए जाएंगे. जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी धर्मशाला अप्पर दाड़ी में 600 किलोवाट का सोलर पैनल लगाएगी. करीब 4.20 करोड़ की लागत से शहर की ये महत्वाकांक्षी परियोजना स्थापित होगी.
मोहाली की कंपनी से करार: नगर निगम धर्मशाला के मेयर ओंकार नेहरिया ने बताया कि धर्मशाला में सोलर पैनल स्थापित करने के लिए मोहाली की एक कंपनी से करार किया गया है. इसके बाद सरकारी कार्यालयों में छोटे-छोटे सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे यहां पर भी बिजली बिल की बचत की जाएगी. सोलर पैनल से तैयार होने वाली बिजली पावर ग्रिड को बेची जाएगी.
इको फ्रेंडली प्रोजेक्ट: सोलर पैनल से 9 लाख यूनिट बिजली जनरेट की जा सकेगी. कॉरपोरेशन सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये बेहतर कदम साबित होगा. जिससे नगर निगम धर्मशाला को अच्छी आमदनी होगी और साथ में हर महीने बिजली बिल का खर्च भी बचेगा. सोलर प्लांट से पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा, न ही कोई जहरीली गैस निकलेगी. इसके अलावा अत्याधुनिक सोलर प्लांट पूरी तरह बैटरी रहित रहेंगे.
'25-30 लाख की होगी आमदनी': महापौर ओंकार नैहरिया ने बताया कि इस योजना पर 4.20 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इससे नगर निगम धर्मशाला को 25 से 30 लाख के लगभग आमदनी होगी. इससे शहर में स्ट्रीट लाइट पर जो लगभग 20 लाख रुपये खर्च किए जाते हैं, उसकी भी बचत होगी. उन्होंने कहा कि नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नंबर 14 कंडी में यह सोलर प्लांट लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नगर निगम ऐसे प्लाटों से बिजली की भी बचत करेगा.
