ETV Bharat / state

कांगड़ा में आज से शुरू होगा पैराग्लाइडिंग का रोमांच, 9 अप्रैल तक बीड़ में होगा इवेंट, देश-विदेश के 125 पायलट लेंगे हिस्सा

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 8:28 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 6:04 AM IST

Paragliding Pre World Cup: हिमाचल के कांगड़ा जिले में स्थित बैजनाथ में विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साईट बीड़ बिलिंग में लंबे अंतराल के बाद प्री-विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है. आज से यहां पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा, जिसमें विश्वभर के मानव परिंदे हवा में उड़ते नजर आएंगे.

Paragliding Pre World Cup at Bir Billing
Paragliding Pre World Cup at Bir Billing

कस से शुरू हो रहा एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथ में बीड़ बिलिंग घाटी आज से पैराग्लाइडिंग का रोमांच शुरू होने जा रहा है. 9 अप्रैल तक होने वाले एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप की तैयारियां लगभग पुरी हो चुकी हैं. इस प्रतियोगिता के लिए ऑब्जर्वर और अन्य स्टाफ बीड़ पंहुच गया है. आज सुबह पूजा और हवन यक्ष के साथ इस प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ होगा. प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को रोजाना लक्ष्य दिए जाएंगे, जिसका परिणाम रोजाना घोषित होगा. जबकि, प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंतिम परिणाम घोषित किए जाएंगे.

देश-विदेश के 125 पायलट लेंगे हिस्सा: बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश-विदेश के प्रतिभागियों में भारी उत्साह है. अभी तक 10 देशों के प्रतिभागी अपना पंजीकरण करवा चुके हैं. जिसमें नेपाल, भूटान, कोरिया, जापान, श्रीलंका, भारत, उज़्बेकिस्तान, मेसिडोनिया जैसे देशों के खिलाड़ी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भारतीय सेना के टीम भी भाग ले रही है. जबकि, 14 महिला प्रतिभागियों ने भी पंजीकरण करवाया है. इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के कुल 125 पायलट हिस्सा लेंगे.

विजेता को 1.5 लाख का इनाम: प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाले प्रतिभागी को 1.5 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 1 लाख रुपये तथा तृतीय प्रतिभागी को 75 हजार रुपये इनाम दिए जाएंगे. महिला वर्ग में प्रथम प्रतिभागी को 50 हजार, दूसरे को 30 हजार और तीसरे स्थान को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे. भारतीय वर्ग में प्रथम स्थान पर रहने वाले को 50 हजार, दूसरे स्थान को 30 हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. टीम वर्ग में प्रथम स्थान पर रहने वाले को 50 हजार, द्वितीय स्थान को 30 हजार, तीसरे स्थान पर रहने वाले को 20 हजार रुपये इनाम दिए जाएंगे.

MLA रघुबीर सिंह बाली करेंगे उद्घाटन: अनुराग शर्मा ने बताया कि प्रदेश पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष और विधायक रघुबीर सिंह बाली इस प्रतियोगित का उद्घाटन करेंगे. जबकि समापन समारोह में 9 अप्रैल को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि होंगे. एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर शर्मा भी समापन समारोह में शिरकत करेंगे. वहीं, CPS किशोरी लाल भी इस दौरान वहां मौजूद रहेंगे.

पुलिस सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम: प्रतियोगिता के दौरान पायलटों की सुरक्षा के लिए पूरा इंतजाम किया जाएगा. आपात स्थिति से निपटने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली और उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर स्टैंडबाई रहेंगे. सेना का हेलिकॉप्टर सुरक्षा की दृष्टि से पालमपुर में रहेगा. प्रतियोगिता के दौरान बीड़-बिलिंग घाटी नो फ्लाइंग जोन रहेगी. वहीं, सुरक्षा व रेस्क्यू के लिए लगभग 50 व्यक्तियों की नियुक्ति एंबुलेंस सहित की गई है.

सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे: वहीं, लैंडिंग साइट‌ पर 6 अप्रैल शाम से 9 अप्रैल तक शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे, जिसमें स्थानीय कलाकार प्रस्तुतियां देंगे. वहीं, समापन कार्यक्रम के लिए पुलिस बैंड हारमनी ऑफ द पाइन्स को बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें: सड़क पर आई घर की लड़ाई, खूब चले डंडे-पत्थर, एक दूसरे को घसीट-घसीटकर पीटा

Last Updated :Apr 5, 2023, 6:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.