ETV Bharat / state

palampur assembly Seat Result: पालमपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के त्रिलोक कपूर आगे, कांग्रेस दूसरे नंबर पर

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 8:57 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 2:01 PM IST

palampur assembly Seat Result
पालमपुर विधानसभा सीट पर मतगणना जारी

पालमपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आशीष बुटेल ने जीत हासिल कर ली है. आशीष बुटेल ने बीजेपी प्रत्याशी त्रिलोक कपूर को मात दी है. आशीष बुटेल को 29980 वोट मिले हैं. (trilok kapoor vs ashish butail) (Himachal Assembly Election Result 2022)

पालमपुर: कांगड़ा जिले में पालमपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आशीष बुटेल ने जीत हासिल कर ली है. आशीष बुटेल ने बीजेपी प्रत्याशी त्रिलोक कपूर को मात दी है. आशीष बुटेल को 29980 वोट मिले हैं. वहीं, त्रिलोक कपूर को 24843 वोट मिले. वहीं, इस सीट पर 423 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे. (palampur assembly Seat Result) (trilok kapoor vs ashish butail)

पालमपुर विधानसभा सीट: पालमपुर विधानसभा सीट पर 4 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इनमें से कांग्रेस से आशीष बुटेल, भाजपा से त्रिलोक कपूर, आम आधमी पार्टी से संजय भारद्वाज और बसपा से सुरेश कुमार किस्मत दांव पर लगी थी. इस सीट पर कोई निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा नहीं था. (himachal assembly election 2022)

कौन हैं कांग्रेस प्रत्याशी आशीष बुटेल: 42 वर्षीय आशीष बुटेल वर्तमान में पालमपुर से कांग्रेस विधायक हैं. 2017 में आशीष बुटेल ने भाजपा की इंदू गोस्वामी को 4324 वोटों के मार्जिन से हरा कर जीत दर्ज की थी. बता दें कि आशीष बुटेल, पालमपुर से 3 बार विधायक रहे बृज बिहारी लाल बुटेल के बेटे हैं. बात अगर आशीष बुटेल के पास संपत्ति की करें तो चल संपत्ति 69 लाख 19 हजार हैं वहीं, अचल संपत्ति 27 करोड़ 2 लाख है. वहीं, अगर उनकी शिक्षा की बात करें तो उन्होंने बीए और बीकॉम की पढ़ाई की है. (HP Poll Result 2022) (palampur congress Candidate)

कौन है भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक कपूर: 54 वर्षीय त्रिलोक कपूर हिमाचल प्रदेश भाजपा के महामंत्री व वूल फेडरेशन के अध्यक्ष हैं. पालमपुर से उन्हें भाजपा ने टिकट दिया है. यदि त्रिलोक कपूर बुटेल को हरा देते हैं तो निश्चित तौर से उनका कद और बढ़ेगा. भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक कपूर के पास चल संपत्ति 72 करोड़ 39 लाख और अचल संपत्ति 2 करोड़ 67 लाख है. वहीं, बात अगर इनकी शिक्षा की करें तो बीए फर्स्ट ईयर पास किया है. (Himachal Assembly Election Result 2022) (palampur bjp Candidate )

क्या है पालमपुर सीट के समीकरण: आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पालमपुर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा कब्जा कांग्रेस ने ही किया है. इस सीट पर 1972 से अब तक हुए 11 चुनावों में से कांग्रेस अकेले 7 चुनाव जीतकर अपनी जबरदस्त पकड़ बनाए हुए है. पालमपुर विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां पर बुटेल परिवार का दबदबा अभी तक कायम है. बता दें कि पालमपुर विधानसभा सीट पर अधिकतर कांग्रेस का ही कब्जा रहा है. इस सीट से बीजेपी ने सिर्फ तीन बार ही चुनाव में जीत हासिल की है.

2017 में पालमपुर विधानसभा सीट पर जीत का अंतर: 2017 के चुनावों में आशीष बुटेल ने भाजपा प्रत्याशी इंदु गोस्वामी को 4,324 मतों से हराया था. आशीष बुटेल को 24,252 मत मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी इंदु गोस्वामी को 19,928 वोट मिले थे. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार प्रवीण शर्मा को 3,198 वोट मिले थे. इस तरह से इन चुनावों में आशीष बुटेल ने जीत हासिल की थी. इन चुनावों में पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा ने आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था और उनको तीन हजार से जयादा मत मिले थे. उस वक्त वह पार्टी से टिकट न मिलने के चलते नाराज चल रहे थे, लेकिन कुछ समय बाद वह दोबारा भाजपा में शामिल हो गए थे. 2017 में पालमपुर में मतदाताओं की संख्या 69,809 थी. 35,734 पुरुष और 34,075 महिला मतदाताओं की संख्या थी.

Last Updated :Dec 8, 2022, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.