ETV Bharat / state

Dharamshala News: इंसानियत शर्मसार, भवारना अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात का शव, पुलिस जांच में जुटी

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 7:16 PM IST

कांगड़ा जिले के सिविल अस्पताल भवारना में शौचालय के वाटर टैंक से एक नवजात शिशु का शव बरामद किया गया है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. (Newborn Deadbody Found In Toilet at Dharamshala) (Dharamshala News)

Newborn Deadbody Found In Toilet at Dharamshala
भवारना अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात का शव

कांगड़ा ASP का बयान

धर्मशाला: हिमाचल के धर्मशाला से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. मामला कांगड़ा जिले के सिविल अस्पताल भवारना का है. जहां शौचालय के वाटर टैंक से एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि अस्पताल के मीटिंग हॉल में कुछ दिनों से काफी स्मेल आ रही थी. जब सफाई कर्मियों ने शौचालय में देखा तो उन्हें सीट के वाटर टैंक से एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ. यह देखकर वह दंग रह गए. जिसके बाद सफाई कर्मियों ने इस बारे में बीएमओ और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लिया साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

शौचालय के सीट के अंदर मिला मृत नवजात का शव: अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल में पिछले लंबे समय से प्रसूति नहीं करवाई जाती है. बीएमओ भवारना नवीन राणा ने कहा कि सिविल अस्पताल भवारना के मीटिंग हॉल में बने शौचालय की सीट के अंदर मृत नवजात मिली है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है. वहीं, थाना प्रभारी भवारना केहर सिंह ने कहा कि पुलिस ने मृत नवजात को कब्जे में ले लिया है और अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल की जा रही है.

अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज: इस मामले पर ASP कांगड़ा वीर बहादुर ने कहा कि इस मामले में पुलिस थाना भवारना के अंतर्गत सिविल अस्पताल के शौचालय में एक नवजात बच्चे का शव बरामद हुआ है, जिस पर पुलिस थाना भवारना में मामला अभियोग पंजीकृत किया गया है और इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की पकड़ नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: Kangra Crime News: नशा कारोबारियों पर कांगड़ा पुलिस की कार्रवाई, निषेध ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद, मेडिकल शॉप ऑनर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.