ETV Bharat / state

इंदौरा और फतेहपुर में स्वयं मौके पर डटे डीसी कांगड़ा, सेना और वायु सेना ने संभाला रेस्क्यू ऑपरेशन

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 8:43 PM IST

इंदौरा और फतेहपुर में फंसे सैकड़ों लोगों को बचाने के लिए मौके पर स्वयं डीसी डटे हुए हैं. वहीं, एनडीआरएफ के साथ-साथ सेना और वायु सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है. पढ़ें पूरी खबर.. (Ndrf Rescue operation in Indora Fatehpur)

Ndrf Rescue operation in Indora Fatehpur
इंदौरा और फतेहपुर में मौके पर डटे डीसी, सेना और वायु सेना ने संभाला रेस्क्यू ऑपरेशन

कांगड़ा: प्रदेश में लगातार हो रहे भारी बारिश के कारण पौंग डैम का जलस्तर बढ़ गया है. जिसके कारण सैकड़ों लोग जगह-जगह फंसे हुए हैं. वहीं, फतेहपुर और इंदौरा में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ के साथ-साथ अब भारतीय सेना और वायु सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है. डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल स्वयं मौके पर जाकर राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पौंग बांध से अत्याधिक जल छोड़े जाने के कारण साथ लगते फतेहपुर और इंदौरा क्षेत्र में कईं लोगों के फंसे होने की जानकारी प्रशासन को मिली थी. वहीं, पानी का स्तर ज्यादा होने के कारण बोट के माध्यम से लोगों को निकालना संभव नहीं हो पा रहा था. जिसके बाद स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से भारतीय सेना और वायु सेना से संपर्क साधा.

'सेना, वायु सेना और NDRF की मदद से किया जा रहा रेस्क्यू': उपायुक्त ने बताया कि संपर्क करने के बाद सेना ने तत्काल प्रभाव से ममून कैंट से इंदौरा के लिए और योल कैंट से फतेहपुर के लिए टीमें मौके पर भेजीं. वहीं, लोगों को एयरलिफ्ट करने के लिए भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैनात कर दिए गए हैं. उपायुक्त ने बताया कि अब सेना, वायु सेना और एनडीआरएफ की मदद से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों को एयरलिफ्ट करने के लिए फतेहपुर के वजीर राम सिंह पठानिया स्टेडियम और ढमटाल में अस्थायी हेलीपैड बनाए गए हैं. वहीं, बोट के माध्यम से रेस्क्यू किए जा रहे लोगों के लिए बढुखर में राहत शिविर प्रशासन द्वारा स्थापित किया गया है.

'राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी': उपायुक्त ने बताया कि पौंग में जलस्तर के बढ़ने की संभावना को देखते हुए पहले से ही एनडीआरएफ की एक टीम को काठगढ़ मंदिर में तैनात किया गया था. उन्होंने बताया कि इस टीम को भी तुरंत प्रभाव से इंदोरा के लिए भेजा गया तथा फतेहपुर के लिए एनडीआरएफ की एक अन्य टूकड़ी रवाना की गई. उपायुक्त ने बताया कि दोनों क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है तथा हर व्यक्ति को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें: Pong Dam Kangra: सावधान! पौंग डैम से आज छोड़ा जाएगा भारी मात्रा में पानी, DC कांगड़ा ने जारी किया अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.