ETV Bharat / state

एक व्यक्ति से बरामद किया 2.5 किलोग्राम चूरा पोस्त,  पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

author img

By

Published : Jan 8, 2020, 11:30 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 11:42 PM IST

डमटाल के साथ लगते छन्नी बेली में पुलिस ने एक शख्स के घर से दो किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया. जिला पुलिस को गुप्त सूचना थी कि आरोपी अपने घर से ही नशे का काला कारोबार चला रहा था.

man arrested with 2.5 kilogram poppy husk by kangra police
2.5 किलोग्राम चूरा पोस्त समेत शख्स गिरफ्तार

नूरपुरः हिमाचल में नशे के काले कारोबार पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में बुधवार को डमटाल के साथ लगते छन्नी बेली में पुलिस ने एक शख्स को दो किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त समेत पकड़ा है.

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि छन्नी बेली में एक आदमी अपने घर पर नशीले पदार्थों का कारोबार कर रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने शख्स के घर की तलाशी ली. इस दौरान आरोपी सुरजन के घर से चूरा पोस्त बरामद हुआ.

मामले की पुष्टि डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

Intro:Body:hp-nurpur_01_police recovered chura post _emage_10011
नूरपुर- नशे के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत आये दिन नशा कारोबारी पकड़े जा रहे है लेकिन नशे का यह कारोबार रुकने की बजाए लगातार बढ़ रहा है जिसमें आये दिन के नशा तस्कर पकड़े जा रहे है।आज इसी कड़ी में प्रमुख व्यापारिक कस्बे डमटाल के साथ लगते छन्नी बेली में गुप्त  सूचना के आधार पर डमटाल थाना के प्रभारी हरीश गुलेरिया अपनी टीम सहित नाका लगाया हुआ।उन्हें सूचना मिली थी कि एक आदमी अपने घर पर नशीले पदार्थों  का कारोबार करता है ।जब उसके घर  की तलाशी ली गई तो उसके घर से 2.500 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया।आरोपी आदमी  की पहचान गोबिन्दा पुत्र सुरजन  निवासी छन्नी वेली तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश रूप में की गई है। मामले की पुष्टि डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा ने करते हुए बताया कि आदमी को पकड़ कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है व अगली कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।Conclusion:
Last Updated : Jan 8, 2020, 11:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.