ETV Bharat / state

PM मोदी से फोन पर हुई बात को लेकर बोले कृपाल परमार, मुझे पिछले पांच सालों से किया जा रहा था प्रताड़ित

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 4:54 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फतेहपुर से भाजपा के बागी नेता कृपाल परमार के बीच आपस में हुई फोन पर हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसको लेकर कृपाल परमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर. (Kripal Parmar on PM Modi call) (Rebel BJP leader Kripal Parmar) (Fatehpur independent candidate Kripal Parmar) (Fatehpur Assembly constituency)

Etv Bharat
Etv Bharat

कांगड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फतेहपुर से भाजपा के बागी नेता कृपाल परमार के बीच आपस में हुई फोन पर हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसको लेकर कृपाल परमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि किसने उनकी वीडियो बनाई और वायरल कर दी. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य पूर्ण है और जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया में आया तो कृपाल परमार को फोन करके यह कहा गया कि इस वीडियो को सोशल मीडिया से हटा दें, लेकिन तब तक वीडियो वायरल हो चुका था. उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें अपने फोन पर कॉल नहीं आई थी, किसी अन्य व्यक्ति के फोन पर उन्होंने मोदी से बात की. (Kripal Parmar on PM Modi call) (Rebel BJP leader Kripal Parmar)

कृपाल परमार ने कहा कि उन्हें पिछले पांच साल से प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा वाले चाहते हैं कि उनकी भाजपा पार्टी से विदाई हो तो उनकी एक सम्मान पूर्वक विदाई होनी चाहिए थी, लेकिन जलील की हद इतनी बढ़ गई कि उन्हें आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.

फतेहपुर से भाजपा के बागी नेता कृपाल परमार.

क्या है पूरा मामला: वीडियो कॉल पर पीएम नरेंद्र मोदी कृपाल परमार को कहते हैं कि मेरा तुम पर अधिकार है और मैं कुछ नहीं सुनूंगा. जानकारी के अनुसार चुनाव चिन्ह मिलने के दो दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी का फोन कृपाल परमार को आया. कृपाल परमार पार्टी हाईकमान से आ रहे फोन नहीं उठा रहे थे. जिसके बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भाजपा नेता ओपी चौधरी के फोन पर पीएम मोदी की बात कृपाल परमार से करवाई.

वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृपाल परमार को कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वे चुनाव प्रचार करना बंद कर दे और घर बैठ जाए, आगे की जिम्मेदारी मेरी है. वहीं कृपाल परमार ने कहा कि ये मेरे लिए भगवान का आदेश है, लेकिन अब समय बीत गया है. वहीं, पीएम को कृपाल परमार ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 5 साल मुझे बहुत प्रताड़ित किया है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे सब पता है आपको जो कहा वही करें. (Fatehpur independent candidate Kripal Parmar) (Fatehpur Assembly constituency).

ये भी पढ़ें: कृपाल परमार से पीएम मोदी की बात होना आचार संहिता का उल्लंघन नहीं: प्रेम कुमार धूमल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.