ETV Bharat / state

Jawali assembly seat Result: जवाली से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र कुमार ने हासिल की जीत

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 10:34 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 3:27 PM IST

Jawali assembly seat Result
जवाली विधानसभा सीट पर मतगणना

जवाली में कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र कुमार ने जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र कमार ने बीजेपी के संजय गुलेरिया को मात दी है. कांग्रेस के चंद्र कुमार को 37,220 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी संजय गुलेरिया 34,589 वोट मिले हैं. (jawali assembly seat Result ) (Chander Kumar vs Sanjay Guleria)

जवाली: कांगड़ा जिले के जवाली में कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र कुमार ने जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र कमार ने बीजेपी के संजय गुलेरिया को मात दी है. कांग्रेस के चंद्र कुमार को 37,220 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी संजय गुलेरिया 34,589 वोट मिले हैं. जवाली विधानसभा क्षेत्र में 370 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया है. इस सीट पर सुबह से ही कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला था. (jawali assembly seat Result )

कांग्रेस पार्टी ने अपने पुराने चेहरे पर भरोसा जताया और चंद्र कुमार पर दांव लगाया था. वहीं, बीजेपी ने सीट‍िंग एमएलए अर्जुन स‍िंह की ट‍िकट काट कर संजय गुलेर‍िया (BJP Sanjay Guleriya) को मैदान में उतारा था. यहां की जनता हर पांच साल में अपना विधायक बदल देती है. ( himachal pradesh elections result 2022) (Chander Kumar vs Sanjay Guleria) (jawali assembly seat Result)

मैदान में थे कुल 5 प्रत्याशी: जवाली सीट पर कुल 5 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी थी. कांग्रेस से चंद्र कुमार, बीजेपी से संजय गुलेरिया, आम आदमी पार्टी से बलदेव राज, बीएसपी से बीर सिंह और एचजेकेपी से अरुण कुमार चुनावी मैदान में खड़े थे. (HP Poll Result 2022)

कांग्रेस प्रत्याशी हैं चंद्र कुमार: कांग्रेस पार्टी ने एक बार फ‍िर से अपने पुराने चेहरे चंद्र कुमार पर भरोसा जताया था. 78 साल के चंद्र कुमार के पास 2 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है. चंदर कुमार एमएड हैं.

जवाली से बीजेपी प्रत्याशी संजय गुलेर‍िया: जवाली से 60 साल के संजय गुलेरिया पर बीजेपी को पूरा भरोसा था. शायद यही वजह है कि सीटिंग एमएलए का टिकट काटकर पार्टी ने संजज गुलेरिया को टिकट दिया. इनके पास 8 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है. संजय गुलेरिया बीएससी पास हैं.

2017 में बीजेपी के खाते में गई थी जवाली: साल 2017 के चुनाव पर नजर डालें तो भाजपा के अर्जुन सिंह ने कांग्रेस के चंद्र कुमार 8,213 मतों के अंतराल से श‍िकस्‍त दी थी. भाजपा प्रत्‍याशी अुर्जन स‍िंह को 36,999 यानी 54.87% मत प्राप्‍त हुए थे तो कांग्रेस के चंद्र कुमार को दूसरे स्थान पर रहते हुए 28,786 यानी 42.69% वोट हास‍िल हुए थे.

Last Updated :Dec 8, 2022, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.