ETV Bharat / state

फिट इंडिया: द इंडिया साइकल्स फॉर चेंज चैलेंज के तहत धर्मशाला में साइकलिंग को प्रमोट करने की पहल

author img

By

Published : Sep 23, 2020, 8:50 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 3:22 PM IST

द इंडिया साइकल्स फॉर चेंज चैलेंज के तहत फिट इंडिया मुहिम को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट सिटी धर्मशाला में साइकलिंग को प्रमोट करने की पहल की गई. साइकलिंग के लिए मैक्लोडगंज मुख्य चौक से वाया डल लेक रोड ट्रैक तय किया गया था. साइकलिंग इवमेंट आम जनता को साइकलिंग के प्रति जागरूक करने के आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य लोगों को फिट रहने के प्रति प्रेरित करना था.

Initiative to promote cycling in Dharamshala under The India Cycles for Change Challenge
फोटो.

धर्मशाला: द इंडिया साइकल्स फॉर चेंज चैलेंज के तहत फिट इंडिया मुहिम को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट सिटी धर्मशाला में साइकलिंग को प्रमोट करने की पहल की गई. स्मार्ट सिटी धर्मशाला में हुई इस अनूठी पहल में धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया, नगर निगम मेयर देवेंद्र जग्गी, डिप्टी मेयर ओंकार नैहरिया, कमीशनर प्रदीप ठाकुर सहित युवाओं ने साइकलिंग की.

साइकलिंग के लिए मैक्लोडगंज मुख्य चौक से वाया डल लेक रोड ट्रैक तय किया गया था. साइकलिंग इवमेंट आम जनता को साइकलिंग के प्रति जागरूक करने के आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य लोगों को फिट रहने के प्रति प्रेरित करना था.

वीडियो.

कोरोना के चलते जब लॉकडाउन लगा था, तब कई लोगों ने फिट रहने के लिए साइकलिंग को चुना था. यही नहीं केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से भी सभी स्मार्ट सिटी को साइकलिंग को प्रमोट करने का कन्सेप्ट जुलाई माह में दिया गया था, उसी के तहत साइकलिंग अवेयरनेस इवेंट आयोजित किया गया.

स्मार्ट सिटी प्रबंधन की मानें तो आगामी दिनों में भी इस तरह के इवेंट किए जाएंगे और साइकलिंग को प्रमोट करने के लिए अभी दो लंबे ट्रैक चिन्हित किए गए हैं, जबकि भविष्य में छोटे-छोटे ट्रैक भी चिन्हित किए जाएंगे.

वहीं, नगर निगम के कमीशनर एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ प्रदीप ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर सभी स्मार्ट सिटी को एक कान्सेप्ट किया गया था, जिसके तहत स्मार्ट सिटी में साइकलिंग को प्रमोट करने की बात कही गई है.

प्रदीप ठाकुर ने कहा कि लोगों को साइकलिंग के प्रति जागरूक करने के लिए यह इवेंट आर्गेनाइज किया गया और भविष्य में भी इस तरह के इवेंट किए जाएंगे. अभी स्मार्ट सिटी में दो लंबे ट्रैक चिन्हित किए गए हैं, जबकि आने वाले दिनों में छोटे ट्रैक भी चिन्हित किए जाएंगे, जिससे लोक अपने वर्क प्लेस पर जाने तथा खरीददारी हेतू जाने के लिए भी साइकिल का इस्तेमाल करने के प्रति प्रेरित हों.

धर्मशाला: द इंडिया साइकल्स फॉर चेंज चैलेंज के तहत फिट इंडिया मुहिम को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट सिटी धर्मशाला में साइकलिंग को प्रमोट करने की पहल की गई. स्मार्ट सिटी धर्मशाला में हुई इस अनूठी पहल में धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया, नगर निगम मेयर देवेंद्र जग्गी, डिप्टी मेयर ओंकार नैहरिया, कमीशनर प्रदीप ठाकुर सहित युवाओं ने साइकलिंग की.

साइकलिंग के लिए मैक्लोडगंज मुख्य चौक से वाया डल लेक रोड ट्रैक तय किया गया था. साइकलिंग इवमेंट आम जनता को साइकलिंग के प्रति जागरूक करने के आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य लोगों को फिट रहने के प्रति प्रेरित करना था.

वीडियो.

कोरोना के चलते जब लॉकडाउन लगा था, तब कई लोगों ने फिट रहने के लिए साइकलिंग को चुना था. यही नहीं केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से भी सभी स्मार्ट सिटी को साइकलिंग को प्रमोट करने का कन्सेप्ट जुलाई माह में दिया गया था, उसी के तहत साइकलिंग अवेयरनेस इवेंट आयोजित किया गया.

स्मार्ट सिटी प्रबंधन की मानें तो आगामी दिनों में भी इस तरह के इवेंट किए जाएंगे और साइकलिंग को प्रमोट करने के लिए अभी दो लंबे ट्रैक चिन्हित किए गए हैं, जबकि भविष्य में छोटे-छोटे ट्रैक भी चिन्हित किए जाएंगे.

वहीं, नगर निगम के कमीशनर एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ प्रदीप ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर सभी स्मार्ट सिटी को एक कान्सेप्ट किया गया था, जिसके तहत स्मार्ट सिटी में साइकलिंग को प्रमोट करने की बात कही गई है.

प्रदीप ठाकुर ने कहा कि लोगों को साइकलिंग के प्रति जागरूक करने के लिए यह इवेंट आर्गेनाइज किया गया और भविष्य में भी इस तरह के इवेंट किए जाएंगे. अभी स्मार्ट सिटी में दो लंबे ट्रैक चिन्हित किए गए हैं, जबकि आने वाले दिनों में छोटे ट्रैक भी चिन्हित किए जाएंगे, जिससे लोक अपने वर्क प्लेस पर जाने तथा खरीददारी हेतू जाने के लिए भी साइकिल का इस्तेमाल करने के प्रति प्रेरित हों.

Last Updated : Oct 3, 2020, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.