ETV Bharat / state

खबर का असरः 40 घंटों के भीतर पूर्व सैनिक की पत्नी को मिला बिजली का कनेक्शन

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 8:50 PM IST

पालमपुर में ईटीवी भारत की खबर असर हुआ है. नगर निगम पालमपुर के अंतर्गत आने वाले बाग उपरला की रहने वाली पूर्व सैनिक की पत्नी संध्या देवी जिसने पिछले 40 सालों से बिजली का कनेक्शन के लिए की जंग को आज जीत लिया है. ईटीवी भारत के माध्यम से उठाया था, जिसके बाद बिजली विभाग और जिला प्रशासन भी हरकत में आया और जो काम पिछले 40 साल में नहीं हो पाया वो 40 घंटों के भीतर हो गया.

ex-servicemen-wife-get-electricity-connection-after-40-years
ex-servicemen-wife-get-electricity-connection-after-40-years

पालमपुरः नगर निगम पालमपुर के अंतर्गत आने वाले बाग उपरला की रहने वाली पूर्व सैनिक की पत्नी संध्या देवी पिछले 40 सालों से बिजली कनेक्शन के लिए संघर्ष कर रही थीं, लेकिन उनकी समस्या का निदान नहीं हो पा रहा था. इस जंग को जीतने के लिए आशाएं धूमिल होती जा रही थी लेकिन जब इस बात को ईटीवी भारत के माध्यम से उठाया गया तो बिजली विभाग और जिला प्रशासन भी हरकत में आया और जो काम पिछले 40 साल में नहीं हो पाया वो 40 घंटों के भीतर हो गया.

वार्ड नम्बर 10 की पार्षद ने पालमपुर के एसडीएम को दी जानकारी

ईटीवी भारत की टीम 2 दिन पहले संध्या देवी के घर जाकर वहां का सारा हाल जाना उसके बाद इस खबर को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद वार्ड नम्बर 10 की पार्षद नीलम कुमारी को इस खबर के बारे में पता चला, जिसके बाद पार्षद नीलम ने इस बारे में पालमपुर के एसडीएम धर्मेश रामोत्रा को जानकारी दी.

उसके बाद एसडीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को शुक्रवार को ही इस महिला के घर पर बिजली लगने के आदेश जारी किए और बिजली विभाग ने भी एसडीएम के आदेशों को मानते हुए तुरंत काम शुरू कर दिया. फिलहाल संध्या देवी के घर तक पीवीसी लाइन डाल कर संध्या देवी के घर बिजली का मीटर लगा दिया गया है. अब संध्या देवी जिस परेशानी पिछले 40 सालों से लड़ रही थीं वह अब दूर हो गई है.

ईटीवी भारत का जताया आभार

पार्षद नीलम कुमारी के साथ नगर निगम की मेयर पूनम बाली ने महिला के घर जाकर उनका हाल जाना. पूर्व सैनिक की पत्नी संध्या देवी ने ईटीवी भारत का आभार प्रकट किया है और साथ ही कहा है कि न्यूज के माध्यम से ही इस मामले का पता चल पाया है और खबर के माध्यम से ही आज संध्या देवी के घर में बिजली पहुंची है.

ये भी पढ़ेंः- पूर्व सैनिक की पत्नी की गुहार, 'दफ्तर-दफ्तर घूमते थक चुकी हूं, मेरा घर रोशन करवा दो सरकार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.