ETV Bharat / state

ICC World Cup 2023: Aus vs Nz मैच के लिए क्रिकेट फैंस में भारी जोश, धर्मशाला की प्राकृतिक खूबसूरती के कायल हुए लोग

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 1:00 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 1:23 PM IST

ICC World Cup 2023
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आज Aus vs Nz के बीच महा मुकाबला खेला जा रहा है. जिसे लेकर क्रिकेट फैंस में भारी जोश है. वर्ल्ड कप मैच देखने आए लोगों को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम और धौलाधार के खूबसूरत नजारे भी बेहद पसंद आ रहे हैं. (ICC World Cup 2023) (Aus vs Nz Match) (Dharamshala Cricket Stadium)

Aus vs Nz के रोमांचक मैच को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह

धर्मशाला: आज न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप मैच खेला जा रहा है. जिसे लेकर आज धर्मशाला में क्रिकेट प्रेमियों के बीच खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में दर्शक न्यूजीलैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचना शुरू हो गए हैं. अपनी-अपनी फेवरेट टीम को सर्पोट करने के लिए क्रिकेट प्रेमी भी तैयार हैं.

मैच के साथ धर्मशाला का क्रेज: वहीं, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने आए दर्शकों ने कहा कि ये स्टेडियम दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से एक है. दर्शकों का कहना है कि वह न सिर्फ न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच का महा मुकाबला देखने आए हैं, बल्कि धर्मशाला में घूमने के लिए भी आए हैं. धर्मशाला में क्रिकेट मैच देखने के लिए आए क्रिकेट प्रेमी धौलाधार की प्राकृतिक सुंदरता को भी नजदीक से देख रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि धर्मशाला का मौसम और यहां का वातावरण काफी साफ है. इसके अलावा कई लोगों ने मैच के साथ-साथ मैक्लोडगंज का फेमस त्रिउंड ट्रेक पर जाकर भी प्राकृतिक सुंदरता को नजदीक से देखा और महसूस किया.

मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चौकस: वहीं, न्यूजीलैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप मैच के दौरान धर्मशाला में सुरक्षा व्यवस्था के चौकस इंतजाम किए गए हैं. एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने 5 पेट्रोलिंग टीमों का भी गठन किया है, जो मैच के दौरान धर्मशाला की विभिन्न जगहों पर पेट्रोलिंग करती रहेगी. ट्रैफिक सिस्टम सुचारू रूप से चले इसके लिए कांगड़ा पुलिस 5 ड्रोन की मदद ले रही है. पुलिस द्वारा शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि बाहरी राज्यों से मैच देखने आए लोगों को किसी भी तरह से परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: Aus vs NZ Live Match updates : ट्रैविस हेड के रूप में न्यूजीलैंड का गिरा दूसरा विकेट, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 24 ओवर में (201/2)

Last Updated :Oct 28, 2023, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.