HPBOSE 12वीं की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम घोषित, 3,591 परीक्षार्थी हुए पास

HPBOSE 12वीं की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम घोषित, 3,591 परीक्षार्थी हुए पास
HPBOSE 12th Supplementary Examination Result: सितंबर 2023 में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बारहवीं कक्षा की अनुपूरक परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में 12,438 शामिल हुए थे, जिनमें से 3,591 परीक्षार्थी पास हुए हैं.
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सितंबर 2023 में संचालित की गई बारहवीं कक्षा के परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षा, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार, डिप्लोमा धारक परीक्षार्थियों की परीक्षा का परिणाम घोषित का दिया है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि परीक्षा में 12,438 अपीयर हुए थे. इनमें से 3,591 परीक्षार्थी पास हुए हैं और 8642 परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट आई है. वहीं, 3 छात्र फेल हुए है. पास करने वाले छात्रों की प्रतिशतता 29 फीसदी है.
वहीं, बोर्ड ने सितंबर 2023 में संचालित की गई दसवीं कक्षा अनुपूरक परीक्षा (अनुपूरक, अतिरिक्त विषय व श्रेणी सुधार) के परीक्षार्थियों की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा के लिए 1641 परीक्षार्थी अपीयर हुए हैं, जिनमें से उत्तीर्ण परीक्षार्थी की संख्या 731 रही है. अनुपूरक परीक्षार्थियों की संख्या 856 व अनुतीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 8 रही है. जबकि पास प्रतिशतता 44.5 रही है. जो परीक्षार्थी लिखित व प्रायोगिक परीक्षा में से किसी विषय की परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं, ऐसे परीक्षार्थियों को उस विषय में अनुपस्थित दर्शाया गया है.
परीक्षा परिणाम पूर्व निर्धारित मानंदड के अनुसार ही घोषित किया गया है. परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी संबंधित पाठशाला के माध्यम से ऑनलाइन पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपए व पुनर्निरीक्षण हेतु 400 रुपए प्रति विषय की दर से 25 नवंबरर तक आवेदन कर सकते हैं. केवल पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने कहा सितंबर 2022 और मार्च 2023 में पंजीकृत परीक्षार्थियों के परीक्षा शुल्क को एसओएस केंद्रों ने बोर्ड कार्यालय में जमा नहीं करवाया है. उन अध्ययन केंद्रों के समन्वयकों/सहायक समन्वयकों को पुन: निर्देशित किया गया है कि सत्र की वांछित परीक्षा शुल्क को शीघ्र डिमांड ड्राफट/बोर्ड कार्यालय के कैश काऊंटर में जमा करवाएं. उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के अधिकारों को बहाल किया जाएगा. यदि कोई परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से वंचित रहता है तो, उसकी जिम्मेदारी संबंधित अध्ययन केंद्र के समन्व्यक की होगी.
बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश मुक्त विद्यालय के अंतर्गत मार्च 2024 में आयोजित करवाई जाने वाली आठवीं, दसवीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के ऑनलाइन पंजीकरण एवं प्रवेश पत्र भरने के लिए तिथियों में संशोधन किया गया है. फ्रेश एडमिशन (डायरेक्ट एडमिशन/डायरेक्ट साइंस), फ्रेश एडमिशन (अवेलिंग टी.ओ.सी./री-एडमिशन), अतिरिक्त विषय, इंप्रूवमेंट (विद इन एक वर्ष) अभ्यर्थी 30 नवंबर तक छात्र बिना विलंब शुल्क प्रवेश पत्र भरेंगे. एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक 1000 रुपए विलंब शुल्क और 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रवेश पत्र भरने के दौरान 2000 विलंब शुल्क प्रवेश पत्र भरेंगे.
