कांगड़ा: धर्मशाला के तपोवन में चल रहे पांच दिवसीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. बता दें की पिछले तीन दिन से लगातार सदन शुरू होने से पहले भाजपा प्रदर्शन कर रही है. यह पहली बार ही है कि सत्ता पक्ष भी इस तरह का प्रदर्शन कर रहा है. कांग्रेस के विधायकों ने भाजपा की केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि जन धन खाते खोलने के बाद भी लोगों के खाते में धन नहीं आया, डॉलर का रेट भी कंट्रोल नहीं हो रहा, बेरोजगारी भी बढ़ रही है.
कांग्रेसियों का कहना था कि केंद्र सरकार रोजगार देने में असफल हुई है. वर्तमान कांग्रेस सरकार ने तीन गारंटियां पूरी कर दी हैं, भाजपा जनता का ध्यान आकर्षित करने को लेकर इस प्रकार के प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस का यह प्रदर्शन उनकी इस नौटंकी का जवाब है. वहीं, शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि तपोवन में जब से शीतकालीन विधानसभा सत्र शुरू हुआ है तब से लेकर आज तक भाजपा लगातार कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी. सदन के अंदर भाजपा किसी भी प्रस्ताव पर कांग्रेस का समर्थन नहीं कर रही है, वह हर एक मुद्दे का तूल बनाकर वॉकआउट कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में 1 साल में काफी विकास करवाया है.
विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में सर्वे किया गया, लेकिन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को नंबर वन मुख्यमंत्री चुना गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र ने सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन हकीकत में किसी भी बेरोजगार युवक को भाजपा के सरकार में रोजगार प्रदान नहीं किया गया है. हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपनी 10 गारंटी में से तीन गारंटियों को पूरा कर दिया है और आगामी समय में भी हिमाचल प्रदेश में 10 गारंटियों को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पूरा कर दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी ने खोला मोर्चा, गले में पोस्टर टांगकर सरकार से पूछा- कब पूरी होंगी गारंटियां ?