जिला कांगड़ा में मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले, तापमान में आई गिरावट

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 4:16 PM IST

weather in himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. जिला कांगड़ा के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन चार दिनों तक मौसम यूं ही खराब बना रहेगा. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने और मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की भी संभावना है. (weather in himachal pradesh) (heavy rain in Kangra)

कांगड़ा: गुरुवार देर रात से ही जिला कांगड़ा में मौसम खराब है. देर रात से ही तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश जारी है, जिस कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इसी के साथ धौलाधार पर्वत श्रंखला पर ताजा हिमपात होने से समस्त कांगड़ा घाटी ठंड की चपेट में आ गयी है. शुक्रवार को काले बादल छाने के साथ ही दोपहर को कई जगहों पर मुसलाधार वर्षा के साथ ओले गिरे. जिससे लोगों को फिर से ठंड का सामना करना पड़ गया है. पिछले तीन-चार दिनों से तेज धूप के कारण लोगों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था, जिससे लोगों को काफी राहत महसूस हुई है.

जिला कांगड़ा में मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले
जिला कांगड़ा में मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले

धर्मशाला के नीचले इलाकों में कई जगह पर हल्की बारिश हुई है. मौसम में बदलाव के चलते तापमान में भी 4 से 9 डिग्री तक गिरावट आई है. धर्मशाला के धौलाधार पर्वतों में भी हिमपात होने से ठंड बढ़ गई है. वहीं, निचले इलाकों में हल्की बारिश होने से किसान खुश हैं और इस बारिश को संजीवनी बता रहे हैं. पिछले कई दिन से वर्षा न होने के कारण गेहूं की फसल पर संकट के बादल मंडराना शुरू हो गए थे, जबकि सब्जी की पैदावार पर भी बारिश न होने से खराब असर देखा जा रहा था.

वहीं, उपायुक्त कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने भी जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग मौसम खराब होने के चलते नदी-नालों से दूरी बनाकर रखें और अपने पालतू पशुओं को भी नदी-नालों के समीप ना जाने दें. वहींं, अगर मौसम विभाग की बात की जाए तो मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन चार दिनों तक मौसम यूं ही खराब बना रहेगा. एक ओर जहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने की संभावना जताई गई है तो वहीं, मैदानी इलाकों में भी तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश होने की भी संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है.

ये भी पढ़ें: Himachal Corona Virus: हिमाचल में फिर बढ़ने लगा कोरोना, मंडी में बुजुर्ग की मौत, Active मामले 133 पहुंचे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.