ETV Bharat / state

Heavy Rain in Kangra: हिमाचल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट, कांगड़ा में मूसलाधार बारिश शुरू

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 10:34 AM IST

Updated : Jul 5, 2023, 11:29 AM IST

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, आज सुबह से कांगड़ा जिले में मुसलाधार बारिश शुरू है. जिला प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

कांगडा: इस बार मानसून सीजन के शुरुआत से ही हिमाचल में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने हिमाचल में कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, कांगड़ा जिले में भी 9 जून तक येलो अलर्ट जारी है. वहीं, आज कांगड़ा जिले में मानसून सक्रिय नजर आ रहा है. आज सुबह से ही कांगड़ा जिले के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं चली. जिस कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

वही, पिछले दो चार दिनों के बात की जाए तो आसमान में काले बादलों के डेरा तो जरूर डाला हुआ था, लेकिन मूसलाधार बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन आज सुबह मानसून ने अपने असर दिखाना शुरू कर दिया. जिले में तेज हवाओं के साथ मुसलाधार बारिश शुरू है.मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के कई जिला में येलो अलर्ट जारी किया है.

वहीं, मौसम विभाग ने जिला कांगड़ा में भी 9 जून तक येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात और मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.

Heavy Rain in Kangra
कांगड़ा में मूसलाधार बारिश शुरू

कांगड़ा में हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. कांगड़ा जिला प्रशासन ने भी बरसात के आने से पहले ही अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. जिला कांगड़ा के उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने भी सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

इसी के साथ उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने एक एडवाइजरी जारी कर जिला कांगड़ा के लोगों को नदी नालों से दूर रहने की अपील की है. क्योंकि अक्सर पहाड़ों पर बारिश होने के कारण नदी नालों का जल स्तर बढ़ जाता है और लोग जाने अनजाने में अपने पालतू मवेशियों को लेकर नदी नालों के करीब चल जाते हैं, जिस कारण लोग अपनी और मवेशी की जान को खतरे में डाल देते हैं.
ये भी पढ़ें: SDRF jawan trained in Himachal: हिमाचल में आपदा से निपटने की तैयारी, SDRF के 126 जवानों को किया गया ट्रेंड

Last Updated : Jul 5, 2023, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.