ETV Bharat / state

धर्मशाला में मूसलाधार बारिश, तापमान में आई गिरावट, 25 मार्च कर मौसम खराब रहने का अनुमान

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 5:54 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 6:01 PM IST

हिमाचल के धर्मशाला में दोपहर बाद मौसम ने मिजाज बदल लिया. क्षेत्र में दोपहर बाद से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं, धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर ताजा हिमपात हुआ है. ऐसे में क्षेत्र के तापमान में भी काफी गिरावट आई है. वहीं, 25 मार्च तक मौसम खराब बने रहने की संभावना है. पढ़ें पूरी खबर...

धर्मशाला में मूसलाधार बारिश.
धर्मशाला में मूसलाधार बारिश.

धर्मशाला में मूसलाधार बारिश.

धर्मशाला: बुधवार को दोपहर बाद धर्मशाला और आस-पास के इलाकों में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली. हालांकि बुधवार सुबह से ही सूर्य और काले बादलों के बीच आंख मिचौनी का खेल चलता रहा, लेकिन दोपहर बाद तेज हवाएं चलने के साथ जहां ओले गिरे वहीं, मूसलाधार बारिश भी हुई. जिसके बाद तापमान में काफी गिरावट आ गई है और क्षेत्र के लोग काफी ठंडक महसूस कर रहे हैं.

वहीं, धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर ताजा हिमपात होने से समस्त कांगड़ा घाटी ठंड की चपेट में आ गई है. वहीं, अगर बात धर्मशाला के साथ लगते मैक्लोडगंज, नड्डी, भागसू व अन्य की कि जाए तो इन क्षेत्रों में भी ताजा ओलावृष्टि होने से ठंड एक बार फिर से बढ़ गई है और मौसम एक बार फिर खुशनुमा बन गया है. धर्मशाला के नीचले इलाकों में हल्की-हल्की वर्षा हो रही है और ठंडी हवाएं चल रही हैं.

मौसम में बदलाव के चलते तापमान में 4 से 9 डिग्री तक गिरावट आई है. वहीं, क्षेत्र में हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद किसानों ने भी थोड़ी राहत की सांस ली है. पिछले कई दिनों से बारिश न होने के कारण गेहूं की फसल पर संकट के बादल मंडराने शुरू हो गए थे. वहीं, सब्जी की पैदावार पर भी खराब असर देखा जा रहा था, लेकिन फिर से हुई मूसलाधार बारिश से अब किसानों के चहरे पर भी रौनक देखने को मिल रही है.

मौसम के करवट बदलते ही जिला प्रशासन ने भी जिले के सभी लोगों से अपील की है कि सभी लोग नदी-नालों से दूर रहें और अपने मवेशियों को भी नदी-नालों के पास न जाने दें. वहीं, अगर बात मौसम विभाग की कि जाए तो मौसम विभाग के अनुसार 25 मार्च तक मौसम इसी तरह से खराब बना रहेगा. एक और जहां ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने की आशंका जताई गई है तो वहीं, मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने का भी अनुमान लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: शिकारी देवी में बर्फबारी के बाद कारोबारियों में जगी आस, प्रशासन ने अगले आदेशों तक ट्रेकिंग पर लगाई रोक

Last Updated :Mar 22, 2023, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.