ETV Bharat / state

पहले सूखे की मार, अब बारिश ने किया परेशान, प्रदेश के कई क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 5:26 PM IST

हिमाचल के कई क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान
हिमाचल के कई क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान

पहले सूखे की मार, अब बारिश ने किया परेशान. जी हां प्रदेश के कई क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, पहले ड्राई स्पेल के चलते फसलों को नुकसान हुआ और अब भारी बारिश के चलते फसलें खराब हो रही हैं.

हिमाचल के कई क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान.

धर्मशाला: हिमाचल के 5 जिलों में ड्राई स्पेल के बाद अब लगातार हो रही बारिश और तूफान ने भी फसलों को नुकसान पहुंचाया है. विशेषज्ञों की मानें तो ड्राई स्पेल के बाद अब जो बारिश हो रही है, उससे भरपाई होने की संभावना है. लेकिन नुकसान तो हो चुका है. करीब दो सप्ताह से बारिश का दौर जारी है. वहीं, इससे पहले ड्राई स्पेल ने भी किसानों की चिंताएं बढ़ाई थी. अतिरिक्त कृषि निदेशक उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला के अंतर्गत आते 5 जिले कांगड़ा, चंबा, मंडी, हमीरपुर व ऊना आते हैं. इन जिलों में ड्राई स्पेल से करीब 75 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया गया था. वहीं, पिछले दो सप्ताह से हो रही बारिश के साथ कई क्षेत्रों में तूफान के कारण करीब 3 करोड़ रुपये का नुकसान रवी की फसलों को हुआ है.

अत्याधिक नमी से खराब हो रहे बीज: इन दिनों सब्जियों के बीज बिजने का भी समय चल रहा है. ऐसे में बारिश के बीच किसान सब्जियां बीजने के बाद खराब होने की समस्या से परेशान हैं. किसानों का कहना है कि उनके द्वारा सब्जियों की बिजाई की जा रही है, लेकिन अत्याधिक नमी के चलते बीज खराब हो रहे हैं. ऐसे में परेशानी होना लाजमी है. उधर विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे ड्राई स्पेल के बाद बारिश अच्छी हो रही है. बारिश के बाद मौसम खुलने के साथ ही जमीन का तापमान लेवल हो जाता है.

संयुक्त निदेशक कृषि, उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला जीत सिंह ठाकुर ने कहा कि पहले ड्राई स्पेल के चलते अतिरिक्त कृषि निदेशक उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला के अंतर्गत आते 5 जिलों में 75 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया था. जबकि अब जो बारिश हो रही है तथा कई जगहों पर तूफान से रवी की फसल को करीब सवा 3 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है.

ये भी पढे़ं: बारिश-ओलावृष्टि से खतरे में स्टोन फ्रूट, समय से पहले खिले थे फूल, अब मौसम की मार से घट सकता है उत्पादन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.