ETV Bharat / state

वन मंत्री ने JNU को बताया वामपंथियों का अड्डा, 'NRC देशहित में साबित होगा मील का पत्थर'

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 8:48 PM IST

गोविंद ठाकुर
Govind thakur on JNU

वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने वामपंथियों और कांग्रेसियों पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों ही तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करते हैं. यही वजह है कि विपक्ष NRC को लेकर मुस्लिम समुदाय में डर पैदा कर रहा है.

कांगड़ा: वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने बुधवार को नूरपुर दौरे के दौरान कहा कि जेएनयू हमेशा वामपंथियों और कांग्रेसियों का अड्डा रहा है. उन्होंने कहा तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति कांग्रेसियों और वामपंथियों की नीति में शामिल है.

वीडियो

यही कारण है कि जेएनयू देश विरोधी नारे लगाती है और आतंकियों की मौत पर उनके पक्ष में नारेबाजी करती है. एनआरसी पर बोलते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि एक्ट देशहित में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष एक्ट को लेकर मुस्लिम समुदाय में डर पैदा कर रहा है.गोविंद ठाकुर ने कहा कि भारतीय मुस्लिम समुदाय को एक्ट से डरने की कोई जरूरत नहीं है. ये कानून नागरिकता देने वाला है न कि नागरिकता छीनने वाला. उन्होंने कहा कि जब भारत आजाद हुआ था तो भारत के विभाजन के बाद पाकिस्तान के अस्तित्व में आया था.

विभाजन के समय पाकिस्तान में 14 प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदाय के लोग थे, जो आज घटकर करीब दो प्रतिशत रह गए हैं. ऐसे में कुछ अल्पसंख्यक भारत में शरण लेने के लिए आए थे. भारत में कई वर्षों से ऐसे लोग शरणार्थियों का जीवन जी रहे हैं. ऐसे में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कानून के तहत ऐसे पीड़ित लोगों को नागरिकता देने का काम किया है, जो विपक्षी दलों को रास नहीं आ रहा.

ऐसे में वामपंथी और कांग्रेसी तुष्टीकरण की राजनिती कर मुस्लिम समुदाय में डर पैदा कर रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे कितना भी प्रयास कर ले लेकिन वो अपने मकसद में कभी कामयाब नहीं हो सकता.गोविंद ठाकुर ने कहा कि देश में सैकड़ों विश्वविद्यालय हैं, लेकिन जेएनयू और जामिया विश्वविद्यालय ही ऐसे शिक्षण संस्थान है, जहां देश को तोड़ने की बात होती है. खेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में धारा 370, तीन तलाक, राम मंदिर और अब एनआरसी जैसे जटिल समस्याओं का निवारण हुआ है.

Intro:Body:hp_nurpur_01_cabinate minister statement regarding JNU issu_10011
जेएनयू विश्वविद्यालय हमेशा वामपंथियों और कांग्रेसियों का अड्डा रहा है।यह कहना है प्रदेश कैबिनेट मंत्री गोबिंद ठाकुर का।आज अपने नूरपुर दौरे के दौरान पत्रकारवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति कांग्रेसियों और वामपंथियों की नीति में शामिल है।यही कारण है जेएनयू देश विरोधी तत्व टुकड़े टुकड़े गैंग अफजल जैसे आतंकियों की मौत पर उनके पक्ष में नारेबाजी करते है और भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारे करते है।मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज एनआरसी एक्ट जो देशहित में एक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है उसे लेकर विपक्ष मुस्लिम समुदाय में एक डर पैदा कर रहा है जब कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री द्वारा यह बार बार स्पष्ट किया गया है कि इस सम्बध में भारतीय मुस्लिम समुदाय को किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है और यह एक्ट नागरिकता देने वाला है ना कि नागरिकता छीनने वाला।उन्होंने कहा कि जब भारत आजाद हुआ तो उस समय भारत विभाजन पर पाकिस्तान के अस्तित्व में आने के बाद जो अल्पसंख्यक समुदाय चौदह प्रतिशत की संख्या में था आज वो मात्र एक से दो प्रतिशत रह गया है और यह एक्ट उन्हीं शोषित,पीड़ित समुदाय जो वहां से अपनी जानमाल बचाकर आये थे और भारत में कई वर्षों से शरणार्थियों का जीवन जी रहे है उन्हें नागरिकता प्रदान कर उन्हें मुख्यधारा में शामिल करने वाला कानून है लेकिन वामपंथियों और कांग्रेसियों ने इस कानून को लेकर मुस्लिम समुदाय में उनकी नागरिकता छीन जाने का डर पैदा कर दिया है।उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे कितना भी प्रयास कर ले वो कभी भी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकता।
गोबिंद ठाकुर ने कहा कि इस देश में सैंकड़ो विश्वविद्यालय है लेकिन जेएनयू और जामिया विश्वविद्यालय ही ऐसे शिक्षण संस्थान है जहाँ देश तोड़ने की बात होती है।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में धारा 370,तीन तलाक,राममन्दिर और अब एनआरसी जैसे जटिल समस्याओं का निवारण हुआ है उससे विपक्ष मुद्दाविहीन है और कहीं ना कहीं उनकी हताशा ही है जो आज इस रूप में दिखती है।
बाईट-गोबिंद सिंह ठाकुर,कैबिनेट मंत्रीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.