ETV Bharat / state

घायल डिप्टी रेंजर सुनील कुमार से मिले राकेश पठानिया, बोले: आरोपियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

author img

By

Published : Aug 10, 2020, 4:12 PM IST

वन मंत्री राकेश पठानिया सोमवार को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा में घायल डिप्टी रेंजर सुनील कुमार से मिले और उन्होंने वहां पर पहुंच कर घायल का हाल चाल भी जाना. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी कड़े निर्देश जारी किए कि घायल डिप्टी रेंजर की हर संभव सहायता की जाए.

rakesh pathania
rakesh pathania

धर्मशाला: वन मंत्री राकेश पठानिया सोमवार को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा में घायल डिप्टी रेंजर सुनील कुमार से मिले और उन्होंने वहां पर पहुंच कर घायल का हाल चाल भी जाना. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी कड़े निर्देश जारी किए कि घायल डिप्टी रेंजर की हर संभव सहायता की जाए.

वन मंत्री राकेश पठानिया ने घायल सुनील की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि सरकार जल्द ही वन माफिया के खिलाफ सख्त कानून बनाकर वन कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. पूरी सरकार आपके साथ एक चट्टान की तरह खड़ी है और जिन वन माफिया से जुड़े लोगों ने यह ओछी हरकत की है, उनके साथ अब सख्ती से पेश आया जाएगा.

वन मंत्री ने इस दौरान कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है कि वन रक्षकों या फिर डिप्टी रेंजरों पर वन माफिया के द्वारा हमला किया गया हो आए दिन ऐसी घटनाएं हुई हैं लेकिन अब सरकार इस पर सख्त कानून बनाकर ऐसे वन माफियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में सेना की पोर्टर भर्ती में दलाली, 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा: फर्जी डिग्री मामले पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.