ETV Bharat / state

कांगड़ा में तीन बच्चों सहित पांच ने जीती कोरोना से जंग, कोई नया मामला नहीं आया सामने

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 10:51 PM IST

कांगड़ा जिले के लिए वीरवार राहत लेकर आया. यहां कोई कोरोना का नया मामला सामने आया. वहीं ,पांच लोग कोरोना को हराकर वापस घर लौट गए. खास बात यह रही की तीन बच्चों ने भी कोरोना से जंग जीत ली.

Five people recover from Corona in Kangra
कोई नया मामला नहीं आया सामने

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में गुरुवार को कोरोना एक भी मामला सामने नहीं आया. इसके साथ ही पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई. गुरुवार को कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

जानकारी के मुताबिक ठीक हुए लोगों में से दो सात और आठ साल के बच्चों ने कोरोना को मात दी. योल में दोनों का उपचार चल रहा था. वहीं, फतेहपुर के बरोट में 50 और 49 वर्षीय व्यक्तियों ने भी कोरोना से जंग जीत ली. इसके आलावा पालमपुर के जीया गांव की एक 41 वर्षीय महिला भी कोरोना को हराने में कामयाब रही. इन तीनों का कोविड केयर सेंटर डाढ़ में उपचार चल रहा था. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें घर भेज दिया है. सात दिनों तक घर में ही होम क्वरंटाइन में रहने के निर्देश दिए हैं.

सीएमओ गुरदर्शन गुप्ता ने पुष्टि करते हुए कहा कि जिला में कुल मामलों की बात की जाए तो 298 मामले सामने अब तकृ आए हैं. वहीं, अभी 61 एक्टिव केस कांगड़ा में हैं. 233 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 2 लोगो की मौत हुई है, जबकि 2 लोग इलाज के लिए बाहर जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें :प्रधानमंत्री द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज से प्रदेश की जनता को पहुंचा भारी लाभ: बिक्रम ठाकुर

ये भी पढ़ें CSIR-IHBT का 38वां स्थापना स्पताह, समापन समारोह को राज्यपाल ने किया संबोधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.