ETV Bharat / state

ज्वालाजी मां के दर्शन के लिए आया था दंपति, बच्चा चोर गिरोह समझकर लोगों ने कर दी पिटाई

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 7:54 PM IST

jawalaji police station

ज्वालाजी में बच्चा चोर के शक में लोगों की भीड़ ने एक दंपति को पीट दिया. इसके बाद पुलिस जांच में सामने आया कि दंपति बच्चा चोर नहीं हैं और ज्वालाजी मां के दर्शनों के लिए जालंधर से आए हुए थे.

कांगड़ा: इन दिनों ज्वालाजी में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह जोरों पर हैं. अफवाह का डर लोगों के दिलों-दिमाग पर इस हद तक हावी हो चुका है कि लोगों ने एक दंपति को बच्चा चोर गिरोह समझकर उनकी पिटाई कर दी.

बच्चा चोर गिरोह की अफवाहों से कई गांवों में लोग रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं और गली मोहल्लों में बच्चा चोर की तलाश रहे हैं. हालांकि अभी तक बच्चा चोरी होने की कोई भी वारदात सामने नहीं आई है. वहीं, डीएसपी ज्वालाजी ने लोगों को ऐसी अफवाहों से बचने की सलाह दी है.

ज्वालीजी डीएसपी तिलक राज

ताजा मामले में सपड़ी के लोगों ने जिस दंपति की पिटाई की, वे ज्वालाजी मां के दर्शनों के बाद सड़क मार्ग से पैदल कांगड़ा की तरफ जा रहे थे. इसी बीच गांव के लोगों ने उन्हें बच्चा चोर गिरोह समझकर इनकी पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि दंपति को यहां देखकर पहले गांव वालों ने उन्हें रोका और बाद में अपने स्तर पर इनसे पूछताछ करने शुरू कर दी. इस बीच पुलिस भी मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई.

पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए थाने में लाया और उनके परिवार को उनके बारे में सूचित किया. पूरी जांच करने के बाद पता चला कि ये दोनों पति-पत्नी हैं और इनका नाम कांता और विजय है जो जालंधर के रहने वाले हैं. इसके साथ ही पुलिस ने जलंधर थाने में इनका रिकॉर्ड चेक किया तो यहां ऐसा कुछ नहीं पाया गया.

मामले में ज्वालाजी डीएसपी तिलक राज ने बताया कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया और अन्य तरीकों से अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि शहरों में कोई बच्चा गिरोह गैंग घूम रहा है जो बच्चों को उठा रहा है. इस तरह का कोई भी मामला अभी पेश नहीं आया है और न ही ज्वालाजी से कोई बच्चा गायब होने की रिपोर्ट उनके पास आई है.

डीएसपी ने लोगों से भी अपील है कि वे इस तरह को अफवाहों में न आएं और अगर क्षेत्र में कोई संदिग्ध दिखाई देता है तो पुलिस को सूचित करें ताकि पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई अमल में ला सके. उन्होंने कहा कि जिन दंपति की लोगों ने पिटाई की उनके पास खिलौने मिले थे, इसलिए लोगों को उनपर शक हुआ. फिलहाल पुलिस ने पूरी कार्रवाई के बाद दंपति को छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें - रेणुका जी के विधायक विधानसभा में सरकार के जवाबों से दिखे नाराज, CM पर लगाया अनदेखी का आरोप

Intro:बच्चा चोर गिरोह समझकर सपड़ी के लोगों ने पीट डाले दम्पती

ज्वालामुखी में पेश आया मामला
पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़े दम्पती, कहा- अफ़वाहों में न आए लोग, क्षेत्र में कोई मिले संदिग्ध तो पहले पुलिस को करें सूचित
जलंधर के रहने बाले थे दम्पती, ज्वाला मां के दर्शन करने के बाद कांगड़ा की तरफ जा रहे थे वापिस, इसी बीच लोगों ने रोक कर इन्हें धुन दियाBody:
ज्वालामुखी, 28 अगस्त (नितेश): बच्चों को उठाकर ले जाने बाले बच्चा चोर गिरोह समझकर सपड़ी के लोगों ने जलंधर के रहने बाले एक दम्पति को पीट दिया, साथ ही उनके पास जो सामान था उसे सड़क पर बिखेर दिया। हालांकि इस बीच मामला पेश आने के बाद कुछ लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रसाशन को दे दी थी, इस बीच पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पहले मामले का जायजा लिया व बाद में पूछताछ के लिए दम्पती को अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गई।
जानकारी के अनुसार ये मामला बीती रात ज्वालाजी के साथ लगते सपड़ी में पेश आया जब जलंधर के रहने बाला एक दम्पती ज्वालाजी मां के दर्शनों के बाद सड़क मार्ग से होता हुआ पैदल कांगड़ा की तरफ जा रहा था, की इसी बीच गाँव के लोगों ने बच्चा चोर गिरोह समझकर इनकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि दम्पती को यहां देखकर पहले गाँव बालों ने उन्हें रोका व बाद में अपने स्तर पर इनसे पूछताछ करने शुरू कर दी। इस बीच पुलिस भी मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए थाने में लाया साथ ही बाद में उनके परिवार को उनके बारे में सूचित किया। पूरी जांच करने के बाद पता चला कि ये दोनों पति पत्नी है और इनका नाम कांता व विजय है जो जलंधर से सभन्ध रखते है। इसके साथ ही पुलिस ने जलंधर थाने में इनका रिकॉर्ड चेक किया तो यहां ऐसा कुछ नही पाया गया।
डी एस पी ज्वालाजी तिलक राज ने बताया कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया व अन्य तरीकों से अफवाह फैलाई जा रही है की शहरों में कोई बच्चा गिरोह गैंग घूम रही है जो बच्चों को उठा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई भी मामला अभी पेश नही आया है और न ही ज्वालाजी से कोई बच्चा गायब होने की रिपोर्ट उनके पास आई है। उन्होंने कहा कि लोगों से भी अपील है कि वह इस तरह को अफवाहों में न आए और साथ ही यदि क्षेत्र में कोई सन्दिग्ध दिखाई देता है तो पुलिस को सूचित करें, ताकि पुलिस अपने स्तर पर कारवाई अमल में ला सके। उन्होंने कहा कि जिन दम्पती के पास से खिलौने मिले थे व जिन्हें लोगों ने पीटा वह आरोपी नही थे बल्कि जलंधर से थे और यहां मां ज्वाला के दर्शनों के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूरी जांच करने के बाद उन्हें छोड़ दिया है, साथ ही लोगों से भी अपील है की वह कानून को अपने हाथ मे न लें और किसी निर्दोष की बेबजह पिटाई न करें।
Conclusion:बाइट
डी एस पी ज्वालाजी तिलक राज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.