ETV Bharat / state

राज्य के अनछुए पर्यटक स्थलों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 6:52 PM IST

हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत अधोसंरचना विकसित करने पर विशेष बल दिया जा रहा है. वहीं, धर्मशाला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि ईको-पर्यटन को प्रोत्साहित करने से राज्य में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी और राजस्व में भी इजाफा होगा. साथ ही प्रदेश में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी मिलेंगे. पढ़ें पूरी खबर.. (Himachal Tourism) (CM Sukhu on Himachal Tourism)

CM Sukhu on Himachal Tourism
धर्मशाला में पर्यटन को बढ़ावा देने पर बोले मुख्यमंत्री सुक्खू

राज्य के अनछुए पर्यटक स्थलों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सुक्खू सरकार तरह-तरह के कदम उठा रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को धर्मशाला के टउ-चोला में 7.13 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मैक्लोडगंज-भागसूनाग-टउ चोला मार्ग के कार्य का भूमि पूजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत अधोसंरचना विकसित करने पर विशेष बल दिया जा रहा है और अनछुए पर्यटक स्थलों को सड़क सुविधा के साथ जोड़ा जा रहा है ताकि पर्यटकों को आवाजाही की बेहतर सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि इन मार्गों के निर्मित होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकृति ने हिमाचल को आलौकिक सौंदर्य से नवाजा है और हिमाचल की मनभावन वादियां देश-विदेश के सैलानियों को आकर्षित करती हैं, कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए सरकार कारगर कदम उठा रही है, इस दिशा में विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन सेंटर, बनखंडी में जूलॉजिकल पार्क, नगरोटा बगवां में ओल्ड एज वेलनेस रिजॉर्ट और हाई एंड फाउंटेन, नरघोटा में प्रस्तावित टूरिज्म विलेज, आइस स्केटिंग तथा रोलर स्केटिंग रिंक, परागपुर में गोल्फ कोर्स मैदान, धर्मशाला में धौलाधार बायोडायवर्सिटी पार्क, पालमपुर के मैंझा में वैडिंग रिजॉर्ट, हेलीपोर्ट निर्माण जैसी महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य शीघ्र शुरु किया जाएगा.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण वन क्षेत्रों में 11 ईकोे-पर्यटन स्थल चिन्हित किए हैं, इनमें कांगड़ा जिला के पालमपुर वन मंडल में स्वार, सौरभ वन विहार, न्यूगल पार्क तथा बीड़-बिलिंग शामिल हैं प्रत्येक ईकोे-पर्यटन स्थल एक हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित होगा. आउटसोर्सिंग के माध्यम से विकसित व संचालित किए जाने वाले इन स्थलों के लिए आरक्षित मूल्य निर्धारित किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ईकोे-पर्यटन को प्रोत्साहित करने से राज्य में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी और राजस्व में भी इजाफा होगा और प्रदेश में रोजगार, स्वरोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.

ये भी पढ़ें: CM Sukhu Mandi Visit: सीएम सुक्खू कल मंडी जिले के एक दिवसीय दौरे पर, 3500 परिवारों को जारी करेंगे विशेष राहत पैकेज की पहली किस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.