ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के चलते बैजनाथ में मंदिरों के कपाट बंद, तीन पहर आरती रहेगी जारी

author img

By

Published : Mar 17, 2020, 3:38 PM IST

कोरोना वायरस के कारण एहतियातन शक्तिपीठों को बंद करने के निर्देश के बीच दोपहर बाद से बैजनाथ के सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं

Bijnath temple doors closed
कोरोना वायरस से बैजनाथ के कपाट बंद

पालमपुर: कोरोना वायरस के कारण एहतियातन शक्तिपीठों को बंद करने के निर्देश के बीच दोपहर बाद से बैजनाथ के सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं. हालांकि इन मंदिरों में ज्यादा भीड़ नहीं देखी गई है, लेकिन एहतिहात के तौर पर प्रशासन की ओर से सभी मंदिरों के कपाट बंद करने का निर्णय लिया गया है.

मंदिर में पहले की तरह पुजारी तीन पहर आरती व श्रृंगार करते रहेंगे. इस दौरान किसी भी श्रृद्धालु को मंदिर के अंदर जाने पर प्रतिबंध रहेगा. मंदिर प्रशासन ने मुख्य कपाट बंद कर दिए हैं. इसके बाद किसी भी श्रृद्धालु को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. वहीं, बैजनाथ में एकमात्र गुरुद्वारे को भी संगत के लिए बंद करवा दिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा ने कहा कि जारी एडवाइजरी के अनुसार बैजनाथ के ऐतिहासिक शिव और अन्य निजी मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया है.

मंदिर पुजारी प्रभात अवस्थी ने कहा कि प्रशासन के आदेशानुसार मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है, लेकिन मंदिर में तीन पहर आरती व श्रृंगार पहले की भांति पुजारी करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट बंद, श्रद्धालुओं को भेजा गया वापस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.