ETV Bharat / state

धर्मशाला में 52वीं राज्यस्तरीय पुलिस गेम्स का आगाज, राज्यपाल ने किया शुभारंभ

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 3:43 PM IST

कांगड़ा जिलें के धर्मशाला पुलिस ग्राउंड में हिमाचल प्रदेश पुलिस स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जा रहा है. इस मीट का आगाज राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने किया. यह हिमाचल प्रदेश पुलिस स्पोर्ट्स मीट का आयोजन 28 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

धर्मशाला: कांगड़ा जिले के धर्मशाला में राज्यस्तरीय पुलिस गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने राज्यस्तरीय पुलिस गेम्स का आगाज किया. यह राज्यस्तरीय पुलिस गेम्स 28 नंवबर से 30 नवंबर तक आयोजित किया गया. इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से आयोजित 52वीं पुलिस गेम्स और ड्यूटी मीट के आयोजन के लिए पुलिस विभाग को बधाई दी. राज्यपाल ने कहा नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस कार्य कर रही है, लेकिन ओर अधिक ठोस प्रयास करने होंगे. साथ ही युवाओं को नशे से बचाना होगा.

राज्यपाल ने कहा इस तरह के आयोजन से कानून को लागू करने वाले अधिकारी-कर्मचारी समर्पण व कर्तव्य दर्शाते हैं. राज्य पुलिस के 600 के करीब खिलाड़ी इस गेम्स में भाग ले रहे हैं, जो महत्वपूर्ण बात है. कानून को लागू करने के लिए मानसिक के साथ-साथ शारिरिक ऊर्जा भी चाहिए, ऐसे में खेल कानून को लागू करवाने में भी महत्वपूर्ण कड़ी निभाता है. पुलिस विभाग साल भर अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं. ऐसे में पुलिस के लिए शारीरिक स्वास्थ्य बेहतरीन होना अति अनिवार्य है.

राज्यपाल ने कहा पुलिस गेम्स व ड्यूटी मीट पुलिस अधिकारियों-जवानों को नजदीक लाती है. ऐसे में राज्य भर के खिलाड़ियों से मिलकर भावना सुदृढ़ होता है. प्रतियोगिता अच्छे और जुड़े हुए समाज के लिए प्रेरित करेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां से निकलने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.

इससे पहले डयूटी मीट कार्यक्रम का आयोजन जिला कांगड़ा डरोह में स्थित पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में 21 से 23 नवंबर तक किया गया. भाग लेने वाली टीमों को चार समूहों में विभाजित किया गया है. उत्तरी रेंज, सेंट्रल रेंज, दक्षिणी रेंज और सेंट्रल यूनिट शामिल हैं. स्पोर्ट्स मीट में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन और एथलेटिक्स के खेल शामिल हैं. इस साल योजन में बैडमिंटन, क्रिकेट, हॉकी, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो और तायक्वोंडो जैसे पांच नए खेल शामिल किए गए हैं. पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, डरोह में कंप्यूटर जागरूकता, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, संचार, डॉग स्क्वाड, तोड़फोड़ विरोधी जांच, जांच में वैज्ञानिक उपकरणों का उपयोग और मोटर परिवहन और रखरखाव जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.

ये भी पढ़ें: सुख की सरकार का एक साल नजदीक, 1 दिसंबर को कैबिनेट मीटिंग में जश्न की तैयारियों पर होगी चर्चा, लिए जाएंगे कई फैसले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.