ETV Bharat / state

भोरंजः अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम की कार्यशाला आयोजित, कमलेश कुमारी नें की अध्यक्षता

author img

By

Published : Feb 27, 2021, 8:20 PM IST

Workshop of Scheduled Caste Atrocities Prevention Act
Workshop of Scheduled Caste Atrocities Prevention Act

भोरंज में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की कार्यशाला व जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन किया. इस अवसर पर विधायक कमलेश कुमारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और लोगों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने के लिए कहा.

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में एक दिवसीय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की कार्यशाला व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. विधायिका कमेलेश कुमार ने कारय्क्रम की अध्यक्षता की.

इस अवसर पर विधायक कमलेश कुमारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और लोगों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने के लिए कहा. तहसील कल्याण अधिकारी भोरंज एवं जिला कल्याण अधिकारी हमीरपुर डा. संजीव शर्मा ने विधायका एवं उपस्थित जनसमूह का शिविर में पहुंचने पर हार्दिक अभिनन्दन किया.

वीडियो.

इस अवसर पर समस्त विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत करवाया. जिला कल्याण अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा ने लोगों को अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं वारे जानकारी देने के साथ साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की.

अशोभनीय व्याव्हार करने पर सजा का प्रावधान

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज की समस्त जातियों के लोगों को किसी भी धार्मिक स्थल, स्कूल, कॉलेज, समारोह, सार्वजनिक स्थानों पर जाने की स्वतंत्रता है. यदि इस संबंध में आपके साथ कोई अशोभनीय व्याव्हार करता है तो उसके लिए सजा का भी प्रावधान है.

पढ़ें: अप्रैल तक शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगाने का प्रस्ताव तैयार, सरकार की मंजूरी का इंतजार

गृह अनुदान राशि के चेक आवंटित

इस मौके पर तहसील कल्याण अधिकारी भोरंज के सौजन्य से अनुवर्ती कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवम अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित लोगो को सिलाई मशीन व गृह निर्माण योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को गृह अनुदान राशि के चेक भी विधायक द्वारा आवंटित किये गये.

तहसील कल्याण अधिकारी नें उपस्थित जनसमूह का आभार किया व्यक्त

इस मौके पर मंडलाध्यक्ष देशराज शर्मा, जनरल सेक्रेटरी अशोक कुमार, महामंत्री चमन लाल, बीडीसी मोनिका शर्मा, रेशमा, भोरंज पंचायत प्रधान पूजा कुमारी व उपप्रधान संजय कुमार भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में तहसील कल्याण अधिकारी भोरंज बलदेव सिंह चंदेल नें कमलेश कुमारी व उपस्थित जनसमूह का धन्यावाद किया.

पढ़ें: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार, 5 विधायकों पर FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.